Breaking Posts

6/trending/recent

Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Gadgets

महामहिम राज्यपाल श्री पटेल द्रारा छिंदवाड़ा जिले के चर्चित पर्यटन स्थल पतालकोट का भ्रमण किया गया

 समाचार उग्रप्रभा 


राज्यपाल श्री पटेल ने आंगनबाड़ी केंद्र खमडोरा पहुंचकर बच्चों से किया संवाद 

बच्चों ने भी तोतली भाषा में उत्साहपूर्वक दिए प्रश्नों के जवाब

राज्यपाल श्री पटेल से चॉकलेट, फल और उपहार पाकर खिल उठे बच्चों के चेहरे

छिन्दवाड़ा/ / मध्यप्रदेश के राज्यपाल श्री मंगु भाई पटेल अपने प्रवास के दूसरे दिन छिन्दवाड़ा जिले के आदिवासी विकासखंड तामिया के ग्राम खमडोरा पहुंचे और आंगनवाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों से आत्मीय संवाद किया और उनसे दिनचर्या से जुड़े प्रश्न पूछे। बच्चों ने उत्साहपूर्वक राज्यपाल श्री पटेल के सभी प्रश्नों के अपनी तोतली भाषा में नटखट ढंग से जवाब दिए। राज्यपाल श्री पटेल ने सभी बच्चों को एक-एक कर चॉकलेट, फल और उपहार भी भेंट किए, जिन्हें पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। आंगनवाड़ी केंद्र के भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री सुमन के निर्देशन में अंतरा फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा कराए गए ट्रिपल ए सर्वे और ग्राम के सभी घरों की महिलाओं व बच्चों की मैपिंग कर तैयार किए गए मैप के बारे में भी जानकारी प्रदाय की गई जिसे राज्यपाल श्री पटेल द्वारा सराहा गया।

संकोचवश आंगनवाड़ी केंद्र के अंदर नहीं आ रहे बालक को राज्यपाल श्री पटेल ने बाहर आकर दिया उपहार-छोटे बच्चों में कई बार आंगनबाड़ी केंद्र आने को लेकर डर और संकोच रहता है। राज्यपाल श्री पटेल के आंगनवाड़ी केंद्र खमडोरा के निरीक्षण के दौरान एक बालक अपनी मां के साथ केंद्र पर तो आया था, लेकिन इतने सारे लोगों को अपने बीच पाकर संकोचवश अंदर नहीं आ रहा था। राज्यपाल श्री पटेल उस बच्चे का संकोच और डर दूर करने स्वयं बाहर आए और उसे प्यार दुलार से समझाकर चॉकलेट, फल और उपहार भेंट किए। साथ ही उसकी मां को समझाइश दी कि उसे रोज लेकर आएं तो धीरे-धीरे उसका डर व संकोच दूर हो जाएगा।

राज्यपाल श्री पटेल ने फॉरेस्ट रेस्ट हाउस तामिया में रुद्राक्ष का पौधा लगाया

   महामहिम राज्यपाल महोदया ने फारेस्ट रेस्ट हाउस तामिया में रुद्राक्ष का पौधा लगाया और फॉरेस्ट के अमले से इसकी समुचित देखभाल करने को कहा। इस अवसर पर कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन, पुलिस अधीक्षक श्री विवेक अग्रवाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हरेन्द्र नारायण, सी.सी.एफ. श्री के.के.भारद्वाज, वनमण्डलाधिकारी श्री ईश्वर जरांडे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव उईके, एसडीएम सर्वश्री अतुल सिंह, ओ.पी.सनोडिया व एम.आर.धुर्वे सहित सभी संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

राज्यपाल श्री पटेल द्वारा ग्राम इटावा में उप स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण



 तामिया के ग्राम इटावा में ग्राम आरोग्य उप स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान अस्पताल में औषधि भंडार कक्ष, ए.एन.सी. रूम व ओ.पी.डी.कक्ष सहित अन्य वार्डो को देखा और वहाँ की व्यवस्थाओं व महिलाओं के स्वास्थ्य के संबंध में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर और स्टाफ से जानकारी प्राप्त की। 

। उन्होंने बताया कि आयुष्मान कार्ड के माध्यम से विभिन्न बीमारियों का नि:शुल्क उपचार किया जाता है। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के बाद यात्री प्रतीक्षालय का भी औचक निरीक्षण किया और उपस्थित जनों का अभिवादन किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन, पुलिस अधीक्षक श्री विवेक अग्रवाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हरेन्द्र नारायण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव उईके, एस.डी.एम. सर्वश्री एम.आर.धुर्वे, अतुल सिंह व ओ.पी.सनोडिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जी.सी.चौरसिया, बी.एम.ओ.और अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom