उग्रप्रभा समाचार बैतुल राम बेले की रिपोर्ट
मेहरा समाज समिति का विस्तार
युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष वीरेंद्र झारखण्डे के नेतृत्व में भीमपुर ब्लॉक के ग्राम चौहटा में युवा ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र सूर्यवंशी द्वारा ग्राम पंचायत अध्यक्ष का गठन किया गया जिसमे सर्वप्रथम बाबा साहेब अंबेडकर की पूजा की गई माल्या अर्पण कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया झारखण्डे जी के द्वारा ग्राम की समस्याओं लो लेकर विचार विमर्श किये और समाज को एकजूट होने का आश्वासन दिया जिसमे जिला कार्यकारिणी के जिला सचिव राजकुमार सेमकर जिला कोषाध्यक्ष महेश सूर्यवंशी जिला मीडिया एवं आईटी सेल प्रभारी दीपक बडौदे ब्लॉक कार्यकिरणी ब्लॉक सचिव अरविंद सुरझाहे सह सचिव जगदीश बडौदे उपस्थित रहे जिला कार्यकारिणी द्वारा ग्राम अध्यक्ष का चयन किया गया जिसमें ग्राम अध्यक्ष कमलेश नागले सचिव दुर्गादास बेले उपाध्यक्ष अशोक बेले को मनोनीत किया जिसमें ग्राम के राजकुमार नागले मन्नू बेले सचिन बेले रवि नागले गोलू बेले दीपक नागले इमरत नागले महादेव सुखचंद नारायण कन्हैया बिसोने उपस्थित रहे
