*रिपोर्टर:-राम बेले जिला ब्यूरो उग्र प्रभा न्यूज बैतुल*
*धर्मांतरण को लेकर की जाएगी मेहरा समाज की बैठक।*
समाज में शिक्षा की कमी होने के कारण अन्य धर्म के लोग समाज में गरीबी का फायदा उठाकर लालच देकर कराए जा रहे धर्मांतरण को लेकर मेहरा समाज समिति की बैठक का आयोजन किया जाएगा बैतूल मध्य प्रदेश मेहरा समाज समिति के ओम प्रकाश बिसंद्र्रे राजाराम चौहान सतीश दादंडे नीलम बेले बबलू गुलबाके करण गाडरे बुधराम गोहे सुखदेव सोनारे अनिल गोहे ने बताया कि बैतूल जिले में मेहरा समाज के लोग बहुतायत में है समाज में शिक्षा और गरीबी होने के कारण अन्य धर्म के लोग मेहरा समाज के लोगों को लालच देकर धर्म परिवर्तन कर रहे हैं जिसके कारण समाज के लोग बहुतायत में धर्मांतरण की ओर जा रहे हैं समाज में संगठन न होने के कारण समाज के लोगों में एकता और अखंडता की भावना जागृत नहीं हो रही है जिसके कारण समाज मुख्यधारा से न जुड़कर विपरीत धारा में बह रहा है जिसको देखते हुए समिति के जिलाध्यक्ष छन्नू बेले से चर्चा की गई अध्यक्ष के निर्देशानुसार दिन रविवार दिनांक 12 दिसंबर दोपहर 11:00 बजे बैतूल के केरला किला में मेहरा सभा समिति की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया है जिसमें समिति के जिलाध्यक्ष छन्नू बेले एवं जिला महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष ज्योति नागले युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र झारखंडे सहित जिला कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारी महिला प्रकोष्ठ की जिला कार्यकारिणी युवा प्रकोष्ठ की जिला कार्यकारिणी समस्त ब्लॉक अध्यक्ष सहित समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे जिले के समस्त सामाजिक कार्यकर्ताओं से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में बैतूल के खेड़ला किला में अपनी उपस्थिति देने का आग्रह किया गया है
