उग्रप्रभा अमरवाड़ा
अमरवाड़ा वन परिक्षेत्र में अनुभूति कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें। उत्कृष्ट विद्यालय अमरवाड़ा के 120 विद्यार्थी को भुमका घाटी के जंगल में ट्रैकिंग करवाया गया, पेड़ पौधे, वन्य प्राणी, ओर नदी नालों के बारे में जानकारी दी गई l पेड़ो की प्रजाति ओर उनके उपयोग , फलों , से अवगत करवाया गया l एंव उनके संरक्षण क्यो जरूरी है , वन कर्मीचारियो, दयानन्द डेहरिया , वी एस मिश्रा,अरूण डेहरिया,एंव सोनी जी, एवं मास्टर ट्रेनर्स , सुश्री कमला डेहरिया, एवं तिवारी जी द्वारा बच्चों को नेचर से अवगत करवाया गया
