होशंगाबाद उग्रप्रभा समाचार
संकुल स्तर पर कबड्डी प्रतियोगिता मैं कन्या सेमरी एवं खाड़ादेवरी ने बाजी /सेमरी हरचंद /स्थानीय शासकीय कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय सेमरी हरचंद में कलेक्टर महोदय द्वारा कराए जा रही खेल प्रतियोगिताओं में संकुल स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता संपन्न हुई शाला की वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती प्रतिभा साहू उन्हें बताया की कलेक्टर महोदय द्वारा आयोजित क्रीड़ा प्रतियोगिता के अंतर्गत संकुल स्तर पर खेल प्रभारी श्री बीएल अमोले शिक्षक कन्या संकुल के अंतर्गत आने वाली शालाओं के 13 से 19 वर्ष के बच्चों की कबड्डी प्रतियोगिता कराई गई ।जिसमें श्री वाय एस राजपूत वरिष्ठ शिक्षक एवं साला प्रभारी व बृजेश रमहारिया एवं साथी शिक्षकों से खिलाड़ियों का परिचय कराते हुए खेल प्रारंभ किए गए बालक वर्ग में हाई स्कूल खाड़ादेवरी के शिक्षक रामेश्वर मेहरा के मार्गदर्शन मैं टीम का चयन ब्लॉक स्तर के लिए हुआ एवं बालिका वर्ग में कन्या हायर सेकेंडरी सेमरी हरचंद के शिक्षक बी एल अमोले के मार्गदर्शन में छात्राओं की टीम का विकासखंड स्तर के लिए चयन किया गया. साला परिवार एवं छात्राओं ने सभी बच्चों को बधाई दी