Breaking Posts

6/trending/recent

Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Gadgets

मेहरा /डेहरिया समिति सिवनी के तत्वावधान में युवक युवती परिचय सम्मेलन हुआ सम्पन्न

उग्रप्रभा समाचार सिवनी 

मेहरा /डेहरिया समिति सिवनी। के तत्वावधान में विशाल प्रांतीय स्तर का युवक युवती परिचय सम्मेलन हुआ सम्पन्न 

सिवनी- 26 दिसंबर 2021 को मेहरा डेहरिया समिति सिवनी के तत्वाधान में विशाल प्रांतीय स्तर का युवक युवती परिचय सम्मेलन बहुबली राशिलाँन सिवनी में आयोजित किया गया जिसमें मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों से सामाजिक बंधुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के छाया चित्र पर फूल माला अर्पण एंव दीप प्रज्वलित करके किया गया तत्पश्चात मंचासीन अतिथियों का स्वागत गीत के माध्यम से एवं फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया सिवनी जिले के वरिष्ठ वयोवृद्ध (90)बर्षीय श्री बुद्धि लाल डेहरिया एंव श्री संतकुमार डेहरिया को मेहरा रत्न एंव शाल श्रीफल पुष्प फुल गुच्छ देकर प्रांतीय समिति एंव जिला समिति के द्रारा सम्मानित किया गया  इनके समाजिक योगदान का वाचन मंच से प्रदेश अध्यक्ष जागेश्वर सुर्जे के द्रारा किया गया एंव डाँ बेन्द्रे को मेहरा भूषण से नवाजा गया सिवनी समिति द्वारा 144 ग्रामों में गांव गांव जाकर आमंत्रण पत्र बांटा गया जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्रों से भी अधिक संख्या मैं लोग शामिल हुए आगंतुक सभी अतिथि एवं मेहमानों का मेहरा डेहरिया समिति सिवनी द्वारा स्वागत द्वार मैं महिलाओं के द्वारा फूलों की पंखुड़ियों से स्वागत किया गया विवाह योग 500 युवक एवं युवतियों ने शादी के लिए अपना पंजीयन कराया एवं मंच पर आकर अपना परिचय दिया छिंदवाड़ा बालाघाट नरसिंहपुर बैतूल मंडला जबलपुर भोपाल एवं छत्तीसगढ़ से युवक-युवती एवं सामाजिक बंधु कार्यक्रम में पहुंचे कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों का सही उम्र में विवाह सम्पन्न कराना एक ही मंच से अनेक रिस्तो की जानकारी उपलब्ध कराना। कार्यक्रम हाँल में संख्या बल अधिक होने के कारण प्रोजेक्टर के माध्यम से कार्यक्रम को दिखाया गया समाज के डॉ वर्ग के द्वारा उपस्थित समाज जनों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया


  जिसमें डाँ कमलेश झारिया, डॉ बेन्द्रे, डॉ राजकुमार डेहरिया डाँ सुर्या जी का सराहनीय योगदान रहा। मुख्य रूप से कार्यक्रम में उपस्थित प्रांतीय समिति भोपाल श्री बृजेश बट्ट प्रांतीय सलाहकार , जागेश्वर सुर्जे प्रांतीय अध्यक्ष, धीरज पुर्वे महासचिव, डी सी डेहरिया प्रांतीय उपाध्यक्ष,संजय डेहरिया प्रांतीय अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ,श्रीमती पार्वती डेहरिया प्रांतीय अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, नव नियुक्त मेहरा समाज महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव सुभाष डेहरिया जबलपुर, देवकरण डेहरिया टी आई ढुंडा सिवनी,एंव  जिला समिति के सभी पदाधिकारि कार्यकर्ता अन्य जिलों के जिला अध्यक्ष पदाधिकारी मौजुद रहे। सभी समाज जनों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई।

कार्यक्रम को सफल बनाने में सिवनी समिति के सभी पदाधिकारि एंव कार्यकर्ताओं का सराहनीय योगदान रहा है जिला अध्यक्ष प्रदीप डेहरिया, प्रभारी जिला अध्यक्ष भीम डेहरिया, राजेश डेहरिया सचिव, दीनदयाल डेहरिया जिला उपाध्यक्ष, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती कमलेश डेहरिया, सचिव अमृता  डेहरिया,एंव तमाम समाजिक बंधुओ 

कार्यक्रम का उक्त कवरेज उग्रप्रभा अखबार एंव उग्रप्रभा न्युज चैनल के प्रधान संपादक नीलेश डेहरिया एंव एंकर मोहिता जगदेव के द्रारा किया गया उत्कृष्ट कवरेज के उग्रप्रभा परिवार को मंच सें प्रांतीय अध्यक्ष एंव जिला अध्यक्ष के द्रारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom