*भारतीय बौध्द महासभा द्वारा मनाया डाॅ. अम्बेडकर जी का 65 वां महापरिनिर्वाण दिवस*
*डाॅ. अम्बेडकर जी के विचार आज भी लोकतंत्र के लिए प्रासंगिक -डीन रामटेके*
*मेडिकल काॅलेज को डाॅ. अम्बेडकर जी का नाम दिये जाने की मांग-एड़. लोखंडे*
छिन्दवाड़ा - भारतरत्न संविधान निर्माता डाॅ. बाबा सहाब अम्बेडकर जी के 65वें महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर डाॅ. बाबा सहाब अम्बेडकर जी द्वारा पंजीकृत सामाजिक संघठन भारतीय बौध्द महासभा, त्रिरत्न जनकल्याण समिति सुजाता महिला संघ के सयुक्त तत्वाधान में कृतज्ञ विनम्र श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन छिन्दवाड़ा के स्थानीय डाॅ. अम्बेडकर तिरहा पर किया गया। महा परिनिर्वाण समारोह का संचालन जिला सचिव एड़. राजेश सांगोड़े द्वारा किया गया। महापरिनिर्वाण दिवस पर कार्यक्रम अध्यक्ष प्रदेश प्रवक्ता एड़. रमेश लोखंडे आमंत्रित अतिथि मेडिकल काॅलेज डीन डाॅ. गिरीष रामटेके नगर पुलिस अधीक्षक मोतीलाल कुशवाह सिटी कोतवाली थाना प्रभारी सुमेर सिंह जगेत, डाॅ. अम्बेडकर चिंतक लेखक एस.आर. शेंडे नगर अध्यक्ष संतोषी गजभिये, जिला उपाध्यक्ष शैलेन्द्र नारनवरे, अजाक्स जिला महासचिव सतीश गोंडाने सी.एस.टी. रेल्वे सेके्रटरी भूषण सहारे, समाज सेवक अनिल गजभिये, महेन्द्र सोमकुवर, त्रिरत्न जन कल्याण समिति अध्यक्ष मनोहरराव नारनवरे, सचिव एस.आर.बेले, सुजाता महिला संघ अध्यक्ष चन्द्रकला बेले, सचिव ममता सहारे, सविता डेहरिया, प्रमोद भिवगड़े, सचिन सहारे, अम्बिका इवनाती सहित उपस्थित तमाम उपासक - उपासिका एवं भीम सेनिकों द्वारा मोमबत्ती प्रज्वलित कर तथागत भगवान बुध्द के छायाचित्र पर पुष्पाजंली एवं संविधान निर्माता डाॅ. बाबा सहाब अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर विनम्र श्रद्धांजलि दी गयी। तद्उपरांत सुजाता महिला संघ द्वारा सामुहिक बुध्द वंदना करायी गयी। महानिर्वाण दिवस सभा को कार्यक्रम अध्यक्ष प्रदेश प्रवक्ता एड़. रमेश लोखंडे, मेडिकल काॅलेज डीन डाॅ. गिरीष रामटेके, नगर पुलिस अधीक्षक, मोतीलाल कुषवाह, मौजूद रहे।