Breaking Posts

6/trending/recent

Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Gadgets

अमरवाडा बसपा ने मनाया बाबा सहाब अंबेडकर महपरिनिर्वाण दिवस

 *बसपा ने मनाया महापरिनिर्वाण दिवस*


*अमरवाड़ा*- *बहुजन समाज पार्टी जिला इकाई छिंदवाड़ा के तत्वावधान मैं भारत रत्न, संविधान निर्माता परम पूज्य बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर जिला स्तरीय श्रद्धांजलि समारोह एवं विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया है।*जिसमें

*मुख्य अतिथि :*


  *मान. ज्ञानेश्वर गजभिए जी(जिला जोन प्रभारी बसपा, छिंदवाड़ा)* 

*विशेष अतिथि:*

 डॉ सी एम गेडाम जी नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. बी एल डेहरिया जुधिया प्रसाद भलावी एड.सीताराम कटारे  बीएस दावन्डे जी अब्दुल रब खान जी मानिकराव वानखड़े जी कुसुम पाटिल पुरुषोत्तम मंडरहा संदीप गायकवाड उमाजी सलामे दीपक धुर्वे नंदकिशोर मालाधारी चेतन कुमरे अबू हसन संतोष यादव मनोज अहरबार अर्जुन ठवरे दुर्गा वंशकार डॉ नारायण डेहरिया डॉक्टर विश्राम डेहरिया प्रभा भलावी जय शीला कुढोपा शुभम उइके एवं सैकड़ों कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित हुए


*अध्यक्षता*

*डॉ. एम.के डेहरिया(जिलाध्यक्ष बसपा, छिंदवाड़ा)* ने की मंच का संचालन दीपक चौधरी विधानसभा प्रभारी ने किया। कार्यक्रम के पश्चात रामदास बघेल को विधानसभा अध्यक्ष एवं विजय कुमार डेहरिया को ब्लॉक अध्यक्ष हर्रई सी एल डेहरिया को उपाध्यक्ष बनाया गया

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom