जिला डेहरिया (मेहरा) समाज सुधार समिति का
विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर 5 दिसंबर को छिन्दवाड़ा में
सिकल सेल की दवाईयों का होगा निःशुल्क वितरण
छिन्दवाड़ा:- जिला डेहरिया (मेहरा ) समाज सुधार समिति के जिला सचिव दिनेश डेहरिया ने बताया कि जिला डेहरिया (मेहरा ) समाज सुधार समिति एवं युवा संगम मंच के तत्वाधान में आज 5 दिसम्बर को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक एक विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजक खजरी रोड़ ,अपना पाॅली क्लीनिक ,देव होटल के बाजू में मेडीकल काॅलेज के पास ,आयोजित किया गया हैं। इस स्वास्थ्य शिविर में जिले भर के लोग उपस्थित होकर अपने स्वास्थ्य की जांच करा सकते हैं। स्वास्थ्य शिविर गर्भवती महिलाओं की जांच एवं ईलाज जिसमें बार -बार गर्भपात होना ,निसंतान बांझपन का ईलाज ,सफेद पानी आना , असमय रक्त आना व इंफेक्शन का उपचार ,अण्डाशय अंडा न बनना ,बच्चेदानी के मुंह पर छाले या घाव का ईलाज ,परिवार नियोजन संबंधी परामर्श एवं स्त्री रोग से संबंधी अन्य बीमारियों का ईलाज, डाॅ.रीना पौनीकर (एम.बी.बी.एस.,डी.जी.ओ.) के द्वारा साथ ही नवजात शिशु चिकित्सा के अन्तर्गत बार -बार बच्चों का बीमार होना ,जन्म से कमजोर ,वजन न बढ़ना ,बार -बार सर्दी ,खाॅसी ,उल्टी ,दस्त ,दूध न पीना ,नेबुलाइजेशन के संबंधित संपूर्ण जानकारी व उपचार, सिकल सेल व एनीमिया (रक्त अल्पता ) से संबंधित बीमारियों का उपचार डाॅ.अनीता राहंगडाले (एम.बी.बी.एस.गोल्ड मेडलिस्ट ,एम.डी.शिशु रोग ,डी.एन.बी.पिडिया ट्रिक ) के माध्यम से किया जायेगा। कार्यक्रम में सिकल सेल के मरीजों को सिकल सेल की दवाईयों का मरीजों को निःशुल्क वितरण किया जायेगा। इस शिविर का आयोजन श्रीमति मंजूलता अशोक कुमार डेहरिया एवं संजय मंगरे (समाजसेवी ) के सौजन्य से किया जा रहा हैं।
इस स्वास्थ्य शिविर में जिला डेहरिया (मेहरा ) समिति ने समस्त जिलेवासियों से इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में अघिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर निःशुल्क स्वास्थ्य लाभ लेने एवं सिकल सेल की निःशुल्क दवा प्राप्त करने की अपील की हैं। अपील करने वालों में दर्शनलाल जी डेहरिया ,पी.एल.डेहरिया, रामूलाल डेहरिया, केवलचंद डेहरिया, बालकराम ब्रम्हणे, रमेश डेहरिया, श्रीमति ज्योति डेहरिया, दिनेश डेहरिया, गजेन्द्र बंटी डेहरिया ,अधिवक्ता राकेश डेहरिया, मानक डेहरिया, रामकुमार डेहरिया ,रवि बिहारे, विनोद बरोलिया, प्रकाश डेहरिया, राजेन्द्र डेहरिया, पुनीत डेहरिया, सतीश डेहरिया, भरत बेलिया, के.एल.बरडे, शिशु डेहरिया, मोहन कुमार डेहरिया, मनोज डेहरिया, रमेश घोड़के, अनिल डेहरिया, बसंत डेहरिया, मनोहर मंगरे, तीरथ डेहरिया, सी.पी.नागेश, बलराम डेहरिया, सुनील डेहरिया, नितेश डेहरिया आदि प्रमुख हैं।
दि