.उग्रप्रभा समाचार लखनादौन
रिपोर्ट - बबलेश डेहरिया तहसील ब्यूरो
*प्राइवेट हॉस्पिटल सेवा सदन लखनादौन से बड़ी लापरवाही आई सामने चोरी-छिपे डॉक्टर कर रहा था इलाज......*
*मरीज का केस बिगड़ते देख आनन फानन मैं डॉक्टर ने किया रेफर, परिजनों ने किया हंगामा.....*
*पाइजन केस का चोरी-छिपे चल रहा इलाज पुलिस को नहीं दी सूचना तो बेटी के पिता ने प्राइवेट हॉस्पिटल सेवा सदन में मचाया हंगामा....*
एंकर:- सिवनी जिले के लखनादौन में प्राइवेट हॉस्पिटल सेवा सदन यू तो हमेशा ही विवादों में रहता है. कहने के लिए 20 बेड का हॉस्पिटल है पर सुविधाएं कुछ भी नहीं पहले भी बगैर रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस के चोरी से अस्पताल चला शिकायत के बाद भी अधिकारियों ने लीपापोती की क्योंकि सेवा सदन के संचालक डॉ संजय जैन अपना उल्लू सीधा करने के लिए कभी भाजपा तो कभी कांग्रेस की सिफारिश से अपना काम चलाते रहते हैं.
यह बात किसी से छिपी नहीं है. ऐसा ही एक मामला ग्राम केवलारी का है. जहां नवविवाहिता महिला ने जहर खा लिया तो ससुराल वालों ने प्राइवेट हॉस्पिटल सेवा सदन में भर्ती तो कर दिया और डॉक्टर ने भी कह दिया कि मैं सब कुछ ठीक कर दूंगा लेकिन मामला तूल पकड़ने लगा तो आनन-फानन में डॉक्टर संजय जैन ने दो-तीन घंटे बाद थाना को सूचना दी इससे पहले पुलिस मौके पर पहुंचकर पूछताछ करती उससे पहले उसे रेफर कर दिया डॉक्टर संजय जैन ने पैसे लेकर इलाज क्या किया इसकी पर्ची नहीं दी तो लड़की के पिता ने हंगामा मचा दिया और 100 डायल कर 181 पर भी शिकायत की मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़की के पिता को शराब पीकर हंगामा कर रहा ऐसा कहा लड़की के पिता ने कहा कि मैं एमएलसी कराने को तैयार हूं यदि मैंने शराब पी है. तो इतने में पुलिस चुपचाप हो गई और समझाइश दी कि आप पहले अपनी बच्ची का इलाज करा लो कार्रवाई बाद में भी हो जाएगी
लड़की के पिता ने डॉक्टर संजय जैन को मामले को छुपाने और सब कुछ ठीक करने के नाम पर पचास हजार की रिश्वत ली है. आरोप लगाया जिस पर सवाल यह उठता है. कि सेवा सदन में पाइजनिंग इलाज करने के लिए कोई स्पेशलिस्ट नहीं है. दूसरी तरफ 1 किलोमीटर दूरी पर गवर्नमेंट हॉस्पिटल है. जहां सारी सुविधाएं उपलब्ध है. तो फिर उनको वहां भेजने की बजाय अपने निजी हॉस्पिटल में क्यों रखा गया और केस पाइजिंग का था तो तुरंत थाने को सूचना क्यों नहीं दी गई।
