मेहरा/डेहरिया समिति सिवनी के द्रारा मेहरा समाज के विवाह यौग्य युवक-युवतियों का दिनांक 26 दिसंबर को विशाल परिचय सम्मेलन का आयोजन रखा गया है
जिसमे समिति का उद्देश्य है सही उम्र में सही जगह लडका लडकियों का विवाह हो जाना चाहिए। सिवनी समिति एक अच्छा प्लेटफार्म दे रही है जो प्रत्यक्ष रुप से रिश्तों को संबध में बांधने के लिए आमने-सामने यौग्य जीवनसाथी चुनने का सुनहरा मौका दे रही है मध्यप्रदेश के सभी जिलो मे निवाररत समाजिक बंधु अपने विवाह यौग्य बेटा बेटियो को लेकर पहुंचे जहा रिस्तो का संगम होगा। परिचय सम्मेलन के उपरांत जिला की प्रतिभाओं का सम्मान किया जायेगा एंव कोरोना वरिर्यस एंव समाजिक कार्यकर्ताओं का सम्मान किया जायेगा।
सभी आगंतुक मेहमानों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है।
निवेदक
मेहरा /डेहरिया समिति सिवनी
प्रभारी जिला अध्यक्ष
भीम डेहरिया