उग्रप्रभा बैतुल खबर
*जल जीवन मिशन*
जल जीवन मिशन की सहायता से हर घर जल पाइप लाइन से जरूरत मंद ग्रामीण लोगों तक पहुंचाने का प्रावधान है भीमपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत जमन्या में जल जीवन मिशन के लिए ग्राम का नक्शा तैयार कर शासन तक ग्राम की जल की समस्या से अवगत कराया जिसमे उपस्थित ग्राम सरपंच श्री जंगो लोखंडे उप सरपंच श्री बलदेव मुंडे भीमपुर ब्लॉक अध्यक्ष श्री नरेंद्र सूर्यवंशी शिवदयाल राठौड़ मारोती सूर्यवंशी (शिक्षक) साधुराम नागले गोकुल यादव एवं ग्रामीण उपस्थित रहे
