*ब्रेकिंग न्यूज़:*
*काली रात में बदली खुशियां: तेज रफ्तार बस ने बारातियों को रौंदा*
शुक्रवार 3/12/2021 रात लगभग 8:30 बजे तेज रफ्तार से खेड़ी से परतवाड़ा की ओर जा रही बस ने बारातियों को बेरहमी से रौंदा डाला जिसमें कई लोगों की मौत एवं 15 लोग घायल होने की खबर है हादसा का मंजर इतना भयानक की चंद मिनटों में खुशियां मातम में बदल गई माहौल चीख-पुकार उसे गूंज उठा जानकारी के मुताबिक पवार समाज की बारात सड़क से गुजर रही थी खेड़ी से मोरीगांव की ओर जा रही थी इस दौरान तेज रफ्तार से आ रही बस ने बरात को रोंधते हुए निकल गई वहीं मृतकों एवं घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल रेफर कर दिया है