उग्रप्रभा समाचार बैतुल
मेहरा समाज के बाहुल्य ग्राम घाट पिपरिया में डॉ बाबासाहेब आंबेडकर का मनाया जाएगा महापरिनिर्वाण दिवस मुलताई मध्य प्रदेश मेहरा समाज समिति घाट पिपरिया के अध्यक्ष हरेंद्र उपराले ने बताया की मेहरा समाज समिति की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन घाट पिपरिया में किया जा रहा है बैतूल जिले में मेहरा समाज का बाहुल्य ग्राम घाट पिपरिया है जिसमें मेहरा समाज के लोग बहुतायत में निवास करते हैं 6 दिसंबर को दोपहर 12:00 बजे डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस भव्य रूप मनाया जाएगा जिसको लेकर घाट पिपरिया में शंकर दयाल उपराले के घर पर समाज के सामाजिक लोगों की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें समाज के सामाजिक बंधुओं द्वारा निर्णय लिया गया कि मेहरा समाज समिति के जिलाध्यक्ष छन्नू बेले को महापरिनिर्वाण दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होने का आग्रह किया गया है तथा समिति के जिले के समस्त पदाधिकारी सभी ब्लॉकों के ब्लॉक अध्यक्ष एवं उनकी lकार्यकारिणी महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष एवं उनकी कार्यकारिणी को आमंत्रित किया गया है बैठक में प्रमुख रूप से पंजाब उपराले चिरौंजी उपरा ले मैनू उपराले नरेश बिहारे संभू दयाल बिहारे मोहन उपराले रामलाल उपराले भूता उपराले शंभू दयाल बिहारे वीरू बच ले देवेंद्र उपराले कृष्णा उपराले सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे समिति के जिला उपाध्यक्ष रामलाल उपराले ने जिले के समस्त मेहरा समाज के सामाजिक बंधुओं से अपिल की गई है कि अधिक से अधिक संख्या में घाट पिपरिया पहुंच कर डॉ बाबासाहेब अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के कार्यक्रम को सफल बनाने का निवेदन किया है