रिपोर्ट:-राम बेले जिला ब्यूरो उग्र प्रभा न्यूज़ बैतूल
*धर्मांतरण करने वाली बाहरी ताकत को बक्सा नहीं जाएगा*
राजा हिल की नगरी बैतूल के ग्राम खेड़ली किला में भगवान भोलेनाथ के दरaबार में मेहरा समाज समिति की बैठक का आयोजन किया गया बैतूल राजा हिल की नगरी बैतूल के ग्राम खेड़ली किला स्थित भगवान भोलेनाथ के दरबार में मेहरा समाज समिति की बैठक का आयोजन किया गया बैठक में मुख्य अतिथि समिति के सलाहकार जीसी पूवें कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के जिला अध्यक्ष छन्नू बेले ने की विशेष अतिथि समिति जिला कोषाध्यक्ष लखनलाल नागले युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र झारखंडे समिति के संरक्षक आईपी पारधे जिला उपाध्यक्ष महेंद्र आमोद कर ब्लॉक अध्यक्ष आमला अजय बचले शिक्षा समिति के अध्यक्ष सोहन पंडोले ने की सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा डॉ बाबासाहेब आंबेडकर के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर बैठक का विधिवत शुभारंभ किया गया बैतूल ग्रामीण के समाज के लोगों ने उपस्थित अतिथियों का फूल माला से स्वागत किया गया तत्पश्चात समिति के जिलाध्यक्ष छन्नू बेले की उपस्थिति में बैतूल ग्रामीण मेहरा समाज समिति के गठन पर चर्चा की गई तथा सर्वसम्मति से सतीश दादडे को ब्लॉक के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया उपाध्यक्ष पद पर नीलम बेले सचिव पद पर बंसी बिसोने की नियुक्ति की गई तथा युवा प्रकोष्ठ में युवा ब्लॉक अध्यक्ष ओमप्रकाश बिसंदरे राजाराम चौहान सचिव पद पर अल्केश चावडे उपाध्यक्ष पद समिति के कोषाध्यक्ष पद पर मनोज धुडाले की नियुक्ति की गई बैठक में समिति के सलाहकार जीसी पूर्वे ने अपने विचार रखते हुए कहा गया कि हमारे समाज में संगठन की कमी होने के कारण हमारे समाज को मुख्यधारा से जुड़ने का अवसर नहीं मिल रहा है हमें आपस में मिलजुल कर संगठन को मजबूत बनाने की आवश्यकता है समिति के जिला अध्यक्ष छन्नू बेले नेअपने विचार रखते हुए कहा गया कि डॉ बाबासाहेब आंबेडकर ने हमें शिक्षित बनो संगठित रहो संघर्ष करो का मंत्र देकर हमारे समाज में छुआछूत की भावना को मिटाने का कार्य किया जिसके कारण आज हमारा समाज उच्च पद पर स्वतंत्र रूप से कार्य कर रहा है लेकिन फिर भी हमारे समाज में संगठन की कमी होने के कारण हमें समाज के छोटे-छोटे कार्य को करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है समाज में गरीबी के कारण अन्य बाहरी ताकत हमारे समाज में घुसपैठ कर धर्मांतरण जैसे कार्य करना में लगे हुए हैं बेतूल जिले में हमारा समाज गरीबी के कारण धर्मांतरण कर रहा है जिस पर हमें ध्यान देने की अति आवश्यकता है यदि भारी घुसपैठियों द्वारा हमारे समाज में धर्मांतरण करने की कोशिश की गई तो उसका पुरजोर विरोध कर उन्हें बैतूल से बाहर का रास्ता दिखाने में समाज कसर नहीं छोड़ेगा युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विरेंद्र झारखंडे ने अपने विचार रखते हुए कहा गया कि समाज में युवाओं को आगे आकर शिक्षा के क्षेत्र में स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य की आवश्यकता है उन्होंने अपने समाज के इतिहास के बारे में भी उपस्थित सामाजिक लोगों को बताया कि हमारा समाज कहां से चला था औरकिस प्रकार हमारे समाज को संगठित होने नहीं दियाजिसके कारण आज हम इन परिस्थितियों में है हमारे समाज को संगठन की अत्यंत आवश्यकता है जिस पर हमें जोर देने की जरूरत हैअपने समाज के उत्थान करने की आवश्यकता है समिति के संरक्षक आई पी पारधे ने भी अपने विचार रखे और समाज को संगठित करने पर जोर दिया इसी दौरान बैतूल ग्रामीण के सामाजिक बंधुओं ने समाज के उत्कृष्ट कार्य कर बैतूल जिले में समाज को एकजुटता में लाने के सतत प्रयास करने वाले निष्ठावान जिलाध्यक्ष छन्नू बेले का शाल श्रीफल देकर सम्मान किया गया इस अवसर पर ग्रामीणों ने भगवान भोलेनाथ के दरबार में भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें बहुतायत में समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया और समाज की एकता का परिचय दिया गया इस अवसर पर प्रमुख रूप से बंसी बिसोने सतीश दादडे कन्हैया बिसोने योगेश गुलाल जगदीश दाद डे चंद्र कुमार हरसुले नकुल पाटिल मनोज धुडाले बसंत बगाहे अशोक नागलेअल्केश चावरे उमेश गाथे शिवदयाल धुडाले पृथ्वी पाल किशन हरसूले रामदास गो हे पवन बेले शैलेश दादडे दुर्लभ कश्यप सनी चौहान रितिक चौहान आशीष कोसले विजय कुमार बिसोने विजय बामने बसंत राम सा करें सहित समाज के गणमान्य नागरिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे
