"ढोंगी ओझा बाबा"
**************होशंगाबाद उग्रप्रभा
आज शासकीय हाई स्कूल खाड़ा देवरी मैं शाला स्तर पर "जादू नहीं विज्ञान है ये " के अंतर्गत " ढोंगी ओझा बाबा" नामक अंधविश्वास पर आधारित नाटिका का प्रदर्शन किया गया इसमें अभिनय पात्रों के टमाध्यम से समझाया गया कि ढोंगी बाबा अंधविश्वास फैला कर किस तरह जनता से मोटी रकम एठते हैं, भोली-भाली जनता की बातों में आकर एवं विज्ञान के कुछ रसायनों की बदौलत ही जादू दिखा कर किस तरह चलता को उल्लू बनाते हैं, इस नाटिका में मुख्य किरदार शिक्षक श्री रामेश्वर मेहर, बृजेश मेहर( प्रयोगशाला सहायक)का था, दसवीं के छात्रों ने भी बहुत खूब प्रदर्शन किया।
ज्ञात हो कि विज्ञान शिक्षक श्री रामेश्वर मेहर ग्रामीण क्षेत्रों से अंधविश्वास को हटाने का प्रयास कई वर्षों से कर रहे हैं, वे नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में अंदेशा हटाने का भरपूर प्रयास कर रहे हैं उनका यह कार्य सराहनीय है। उनके इस कार्य से सभी स्टाफ जन एवं छात्र छात्राओं आनंदित होते हैं एवं ज्ञान अर्जित करते हैं।