सौसर उग्रप्रभा
सौसर - दिनांक 15 नवंबर 2021 को ग्राम रिधोरा में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती आदिवासी समस्त सगा समाज और बौद्ध समाज के लोगो ने एक साथ मिलकर बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई जिसके अंतर्गत भगवान बिरसा मुंडा के छायाचित्र पर माल्यार्पण किया गया ग्राम में भव्य रैली बड़े देव थाना से निकाली गई जो ग्राम रिधोरा से घोघरा और रिधोरा ढाना तक भ्रमण किया जिसमे समस्त सगा लोगो ने भाग लिया रैली के अंतर्गत महिलाओं और बच्चों ने भी बढ़ चढकर भाग लिया । रैली लुंबिनी बुद्ध विहार में पहुंची और डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया
ग्राम पंचायत रिधोरा में भगवान बिरसा मुंडा का छायाचित्र भेट किया गया l कार्यक्रम में भगवान बिरसा मुंडा के द्वारा किए गए संघर्ष और बलिदान के बारे में भी लोगो को अवगत कराया गया और उनके विचारों पर चलने के लिए प्रेरित किया गया l इस कार्यक्रम में पुलिस प्रशासन का भरपूर सहयोग रहा ।
कार्यक्रम में केशव सोमकुवर (रिटायर्ड डिप्टी कमिश्नर),कोयतुर गोंडवाना महासभा के ब्लॉक अध्यक्ष भगवान श्रीरामे सदस्य में शांताराम नराते,रविन्द्र वाडवे, केशवराव परतेती,हीराजी सर्याम,आनंद शेंडे,मोरेश्वर रंगारे,अमोल रंगारे तथा आदिवासी युवा संघटन के कार्यकर्ता और लुंबिनी बुद्ध विहार छात्र संगठन के सभी युवा पदाधिकारी उपस्थित थे
*जय सेवा जय जोहार जय भीम*