अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस पर आयोजित की गईं कार्यशालाएँ
छिन्दवाड़ा उग्रप्रभा
मेजर अमित ठेंगे एजुकेशन सोसायटी की पहल पर 7 नवंबर से 21 नवंबर 2021 तक बाल अधिकार संरक्षण पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती कल्पना तिवारी रिछारिया के मार्गदर्शन में इस पखवाड़े के अंतर्गत समाज को बच्चों के अधिकारों के प्रति जागरूक करने और अधिक जिम्मेदार बनाने हेतु कई तरह के आयोजन किए जा रहे हैं। इसी क्रम में अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस के अवसर पर मालीपुरा शासकीय प्राथमिक शाला, नोनिया करबल शासकीय शाला एवं सोनपुर मल्टी में चाइल्ड अब्यूज प्रिवेंशन वर्कशाप की गई। पखवाड़े की संयोजिका शेफाली शर्मा ने बच्चों को उनके अधिकारों के बारे में बताया और अच्छा और बुरा स्पर्श में अंतर कर बच्चों को सतर्क रहने के लिए समझाया। के.के.एफ से हर्षा बनोदे एवं समाज सेविका मोहिता जगदेव ने इस कार्यशाला के संयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यशाला में उपस्थित बच्चों को पुस्तिका बातें अपनी सुरक्षा की वितरित की गई, इन कार्यशालाओं में कुल 179 बच्चों और 15 वयस्कों ने भाग लिया।