छिंदवाड़ा निवासी खुशबु ग्यारासिया ने अनुठी पहल से विश किया पुर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी को।
छिन्दवाड़ा - पुजा शिवी लाँन के पास रोटरी क्लब छिंदवाड़ा निवासी खुशब ग्यारासिया ने पुर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के जन्मोत्सव मे रंगोली से कमलनाथ की सुन्दर छवि बनाकर विश किया।
आपने विश करने का तारिका तो बहुत देखा होगा लेकिन कुमारी खुशबु होर्डिग बैनर मिठाई गुलदस्ता देकर विश कर पाना संभव नही था। तो उन्होंने अपने घर मे ही अपनी कला से रंगोली से सजा डाली तस्वीर और विश किया।
प्रधान संपादक
नीलेश डेहरिया
उग्रप्रभा अखबार एंव उग्रप्रभा न्युज चैनल छिंदवाड़ा
8103127992
