Breaking Posts

6/trending/recent

Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Gadgets

विधायक कार्यलय चौरई मे मनाई गई गांधी एंव शास्त्री जयंती

 *🇹🇯🌹🇹🇯🌹🇹🇯🌹🇹🇯🌹🇹🇯*चौरई कांग्रेस ने मनाया *_गाँधी एवं शास्त्री जयन्ती* 



चौरई कांग्रेस ने विधायक कार्यलय मे भारत की आज़ादी के महानायक राष्ट्रपिता "महात्मा गांधी जी" की जयंती ,अन्तर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस एवं सादगी और त्याग की प्रतिमूर्ति, सहज, सरल और निष्ठावान व्यक्तित्व भारत के दूसरे प्रधानमंत्री "स्व. लालबहादुर शास्त्री जी" की जयंती का आयोजन किया गया इस अवसर पर महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के छाया चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।  कार्यक्रम के अध्यक्ष माननीय विधायक सुजीत सिंह चौधरी जी ,पूर्व जनपद अध्यक्ष पूनमचंद शर्मा जी ने दोनों महान विभूतियों के जीवनी पर अपने विचार व्यक्त किये।सत्य और अहिंसा को शस्त्र बनाकर ग़ांधी जी ने भारत को स्वतंत्र कराया, शास्त्री जी की सादगी  उनकी ताकत थी।ऐसे विचारों को जीवन मे अपनाकर हम जीवन मे उन्नति पा सकते हैं अपने सम्बोधन में बताया।कार्यक्रम का संचालन नगर कांग्रेस अध्यक्ष अमित चौरसिया ने किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से ब्लॉक अध्यक्ष बैजू वर्मा जुगराज पन्द्रम हिम्मत सिंह बघेल  रामु वर्मा जी कन्हैयालाल वर्मा सनत कुमार बेलवंशी जी अशोक चौरसिया जी, रति राम वर्मा जी ,महेश जम्हारे जी,जितेंद्र जैन जी,

ऋषि पटेल जी ,भगत रघुवंशी जी, रायसिंह ठाकुर जी हरिराम  सनोडिया जी शाहिद मंसूरी जी,आर के डहेरिया , सत्यनारायण शर्मा जी ममता सोनी जी साधना ऑक्टे जी शंकर दयाल शर्मा जी छिदामी साहू जी , श्रीकांत साहू जी नूतन प्रकाश व्हटवार रामाधार गुप्ता जी राजू वर्मा जी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom