वरिष्ठ नागरिकों का किया गया सम्मान
छिन्दवाड़ा कलेक्टर परिसर स्थित वरिष्ठ नागरिक सुविधा केंद्र में वरिष्ठ नागरिक महामंच द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि नगर निगम कमिश्नर हिमांशु सिंह द्वारा साहित्यकार लक्ष्मण प्रसाद डेहरिया एवं रंजीत सिंह परिहार का तथा 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों में से उनकी उपलब्धियों के आधार पर पुष्पहार शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। जिसमें जयशंकर शुक्ल, टीएन मिश्रा, डॉ आई के शुक्ल, हनुमान प्रसाद पोद्दार, टीएमआर नायडू एवं श्रीमती अनसुईया उपाध्याय का सम्मान किया गया। समारोह में राज्य आनंद संस्थान के जिला प्रभारी एवं खाद्य आपूर्ति विभाग के सहायक अधिकारी डीके मिश्रा महामंच के सदस्य श्रीराम रमाकांत मौर्य ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।