Breaking Posts

6/trending/recent

Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Gadgets

बिहार की कविता जायेगी अपने घर मंडला कलेक्टर की पहल से

 बिहार की कविता जायेगी घर,नागरिक मंच एंव कलेक्टर मंडला की पहल से।। 




नैनपुर- मटमेले कपड़े शरीर से आती  बदबू की कोई पास खड़ा न हो पाय दो दिन से स्टेशन और रेलवे कालोनी के पास घूम रही इस बच्ची को नागरिक मंच की पहल पर जिला प्रशासन मंडला का साथ मिला और ये अब बिहार अपने घर जायेगी मंडला जिला प्रशासन के मदद से ये कविता साहू ट्रेन से नैनपुर आकर उतर गई  दो दिन पूर्व किसी ने भोपाल 100 को मोबाइल किया रात दो बजे इसकी जानकारी दी तो पुलिस ने इसे रेलवे स्टेशन छोड़ दिया दिन में ये फिर घूमती रही सूचना मुझे मिलने पर पूरी जानकारी के साथ मेने मंडला कलेक्टर श्रीमति हर्षिका जी से सहयोग मांगा और इसे नारी ग्रह में रखने का निवेदन किया और आज के माहौल के हिसाब से इसे सुरक्षित पनाह की बात कही गई सामाजिक सरोकार रखने वाली सवेदन शील कलेक्टर मंडला हर्षिका जी के निर्देश पर देर रात्रि एक बजे ही कविता को मंडला शिफ्ट किया गया मंडला सिंगल से नैनपुर थाना तक दो सो मीटर की दूरी तय करने में चार घंटे लग गए बहुत से जतन किये गए जब वो एंबुलेंस में बैठी इस दौरान आर पी एफ टी आई सतीश जी,आरक्षक निर्मल,राजेश और स्टाफ ने रेलवे कालोनी में हमारे साथ कविता को तलाश किया,महिला होने के कारण स्थानीय प्रशासन की मदद ली गई नैनपुर तहसील दार श्री शांति लाल विश्नोई जी को बताया गया आप ने भी मदद की,थाना प्रभारी श्री आर एम दुबे जी वन मेन आर्मी जो हमेशा सामाजिक कामों में वर्दी के साथ हमदर्दी जताते है से मदद मांगी गई आप ने मंडला महिला ग्रह के नाम से एक पत्र जारी कर ए एस आई मानिक पटले महिला आरक्षक प्रतिभा बघेल,पुरुष आरक्षक शिव राम बघेल आरक्षक खीलेंदे रहागडाले स्टाफ के साथ देर रात थाने की गाड़ी देकर मदद की देर रात ही मंडला में महिला को शिफ्ट किया गया हैरानी की बात ये निकली जिस के पास जाने से भी बदबू आ रही थी जब उसे देर रात ही बात कर काउंसलिंग की गई और लिखने को कागज दिया गया तो कल्पना के बाहर जाकर उसने इंग्लिश में घर पता मां पिता सब का नाम लिख दिया जो हम इस पोस्ट के साथ सेंड कर रहे है आज उक्त कविता को नियमानुसार कलेक्टर मंडला के समक्ष पेश कर के मेडिकल करवाना था किंतु एक दम से उसके स्वभाव में उग्रता आ गई कलेक्टर मंडला के कक्ष में जाकर मैदानी हालात बताए गए जब दो महिला सिपाही की ड्यूटी लगाई गई है कलेक्टर मंडला के निर्देश पर कुछ दिन   वो महिला ग्रह में रहेगी महिला घर में आज उसे नह लाया गया और अच्छा माहौल दिया जा रहा है जिस से उसकी उग्रता कम होगी कलेक्टर मंडला से कविता के विषय में मिलने गए पत्र कार दीपक शर्मा को कलेक्टर मंडला ने बताया की बिहार जिला प्रशासन से जहा की ये लड़की है कलेक्टर एसपी से बात की जा रही है और इसका पता मिलते ही इसे पुलिस की मदद से बिहार भेजा जायेगा,कुल मिलाकर कविता को एक पनाह ऐसे देनी थी जहा उसे अच्छा और अच्छा माहौल मिले क्यों की रात रात भर वो सुन सान इलाके में घूम रही थी जिस से किसी अनहोनी से इंकार नही किया जा सकता था।।।बहरहाल उसके मोबाइल और पता दिए जाने से जिला प्रशासन ने प्रयास जारी कर दिए है मोबाइल बंद बता रहा है और स्टेट्स में उसी कविता की पिक निकल रही है पढ़ी लिखी इंग्लिश लिखने वाली किंतु नियति की मारी कविता न जाने कब से भटक रही है किंतु नागरिक मंच के पहले प्रयास में चंद घंटे में उसे पनाह भी मिल गया और जिला प्रशासन की मुखिया समाजिक सरोकार रखने वाली श्रीमति हर्षिका जी,तहसीलदार श्री शांति लाल विश्नोई जी,आर पी एफ टी आई श्री सतीश जी,थाना प्रभारी नैनपुर श्री आर एम दुबे जी ने हमे भरपूर मदद की🙏🙏🙏🙏🙏 आप सभी का साधुवाद🙏🙏 हैं।।।. 

✍🏼✍🏼दीपक शर्मा ग्राउंड जीरो से खबर

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom