Breaking Posts

6/trending/recent

Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Gadgets

दामिनी एप के माध्यम से अब 40 कि. मी. के दायरे मे आकाशीय बिजली गिरने के एक घंटे पुर्व मिलेगी सूचना

 *दामिनी एप से 40 किलोमीटर के दायरे में बिजली गिरने की 1 घंटे पूर्व मिलेगी सूचना* 

सभी व्यक्ति अपने एंड्राइड मोबाइल मे दामिनी एप डाउनलोड करे। 

 आकाशी बिजली गिरने से होने वाली जन हानि एवं पशु हानि से बचने हेतु सूचना देने भारत सरकार के  पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के मौसम वैज्ञानिकों  के मौसम वैज्ञानिकों ने दामिनी ऐप तैयार किया है जिसके माध्यम से बिजली गिरने के 1 घंटे पूर्व ही इसकी सूचना आपके मोबाइल के माध्यम से आपको मिल जाएगी।  बस इसके लिए आपको दामिनी एप को आपके एंड्राइड मोबाइल में डाउनलोड करना है। जिन लोगों ने अपने मोबाइल में इस एप को डाउनलोड कर लिया है, उनके आस पास 40 किलोमीटर के दायरे में गिरने वाली आकाशीय  बिजली गिरने की सूचना 1 घंटे पूर्व ही आपके मोबाइल में दामिनी एप  के माध्यम से आपको मिल जाएगी।   सूचना मिलने के कारण किसान भाई सुरक्षित स्थान पर जा सकेंगे यदि वह खुले स्थान में है तो क्या करें जंगल में है तो क्या करें पास में सहारा ले सकते हैं और अपने पशुधन इत्यादि को जल्दी से जल्दी सुरक्षित स्थान तक पहुंचा सकेंगे साथ ही इस ऐप में कुछ इंस्ट्रक्शंस भी दिए गए हैं कि यदि हम खुले स्थान पर हैं/जंगल में हैं/वाहन मैं है /घर पर हैं उस समय विजली से बचने क्या करें एवं सुरक्षित स्थान पर पहुंच जाएं या किसी निचले स्थान की ओर चले जाएं जहां बड़े-बड़े पेड़ वहां से दूर हट जाए । घर में है तो किसी प्रकार के जो इलेक्ट्रिक उपकरणों से दूर रहें मोबाइल आदि का उपयोग न करें। और अगर जंगल में रुकने का स्थान नहीं मिल रहा है बड़े पेडो़ से दूर  छोटी झाडी़ के पास में चले जाएं और नीचे बैठ कर के अपने को अधिक से अधिक बचाव करें की जानकारी इस ऐप से मिल सकती है खेत खलिहान में कार्य करने वाले कृषक एवं पशुपालकों को आकाशीय बिजली गिरने से सर्वाधिक जन हानि  एवं पशुओं की हानि होती है। हाल ही में जलवायु परिवर्तन के कारण आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं में वृद्धि हुई है। 1967 से 2012 तक भारत में प्राकृतिक आपदाओं से होने वाली मौतों में 39% मौतें आकाशी बिजली गिरने से हुई। वातावरण का तापमान बढ़ना भी बिजली गिरने में एक महत्वपूर्ण कारक होता है। पिछले दिनों राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने से कम से कम 74 लोगों की मौत हो गई। कृषि विज्ञान केंद्र आरोन के प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ अखिलेश श्रीवास्तव जी एवं मौसम वैज्ञानिक श्री रवि चंद्रवंशी जिला कृषि मौसम इकाई कृषि विज्ञान केंद्र आरोन ने बताया कि दामिनी ऐप को डाउनलोड करने गूगल प्ले स्टोर में जाकर ऐप का नाम सर्च कर डाउनलोड करें। साथ ही मौसम आधारित कृषि सलाह हेतू मेघदूत एप का प्रयोग करके आगामी कृषि  क्रियाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जिससे जलवायु परिवर्तन के द्वारा खेती किसानी पर होने वाले दुष्प्रभाव को कम किया जा सकता है। अतः दामिनी एप का प्रयोग कर आकाशीय बिजली गिरने की जानकारी एवं मेघदूत एप द्वारा मौसम आधारित कृषि जानकारी अवश्य डाउनलोड करें ।


डॉ अखिलेश श्रीवास्तव

प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केंद्र आरोन

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom