💃🏿💁♀️🙆♂️🤴👷♂️👩🦰🧑⚕️🧕💃🏿
*कु.रेणुका गोहिया का आई आई टी (IIT) रुढकी (उत्तराखंड) मे चयन **
*रेणुका ने परिवार एंव सामाज का नाम रौशन किया*
इटारसी--मध्य रेल्वे इटारसी मे पदस्थ टिकिट निरीक्षक हरिनारायण मेहरा की पुत्री कु. रेणुका का चयन आई आई टी रूढकी उत्तराखंड मे हुआ है। अब रेणुका इंजीनियरिंग की पढाई करने देश के टाँप इंस्टीट्यूट मे पढने जा रही है। एंव एक सफल इंजीनियर बनकर देश मे अपनी सेवा देंगी। रेणुका अन्य छात्र छात्राओं के लिए प्रेरणा बनी। इसका श्रेय अपने माता-पिता एंव गुरुजनो को दी।
कहा जाता है , की एक स्त्री शिक्षित होती है , तो पूरा परिवार शिक्षित होता है । इससे स्त्री - शिक्षा के योगदान का महत्व जाना जा सकता है । यू भी समाज मे परिवर्तन की लहर बह रही है , उसे देखते हुए यह जरूरी हो जाता है कि हर क्षेत्र में स्त्री को अधिकार मिले । हालांकि *बाबा साहब आंबेडकर जी**ने सामाजिक विधानों में महिलाओं को राजनीति ,आर्थिक ,समाजिक , और धार्मिक अधिकार दिए है ।
उन अधिकारों का अब बेटियां फहरा रही है परचम।
सर्वे मेहरा समाज की और से रेणुका एंव परिवार को बधाइयाँ एंव शुभकामनाएं दी गई।
प्रधान संपादक
नीलेश डेहरिया
उग्रप्रभा अखबार एंव उग्रप्रभा न्युज चैनल छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश
8103127992
