स्लग-आगामी आयोजन को लेकर मेहरा समाज की बैठक सम्पन्न
छिन्दवाड़ा - आज जिला मेहरा समाज की बैठक मेहरा समाज के भवन में रखी गई।जिसमे 14 नवम्बर को मेहरा समाज के छिंदवाड़ा कुसमेली में नवनिर्मित भवन का भव्य रूप से लोकार्पण होना है जिसमे मुख्य अतिथि के रूप पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सांसद नकुल एवं पूर्व मंत्री चंद्रभान चौधरी होंगे।कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के अलावा अन्य राज्य के मेहरा समाज के लोग शामिल होंगे। बैठक में आगामी समय मे नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया जाना है साथ ही मेहरा समाज के नए जिला को चुना जाना है।बैठक में कार्यक्रम की रुप रेखा के साथ अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई।कार्यक्रम में समाज हित मे सराहनीय कार्य करने वाले कर्मचारियों एवं पत्रकारो का भी सम्मान किया जाना है जिसको लेकर बैठक में रूप रेखा तैयार की गई।बैठक में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ब्रजेश भट्ट,जिला अध्यक्ष शिवनारायण डेहरिया,लोकेश डेहरिया, रामकुमार डेहरिया, घनश्याम डेहरिया, रामबालक डेहरिया, राकेश डेहरिया, दयानन्द डेहरिया,महिला अध्यक्ष सुनीता बम्हनीया के अलावा जिले के ब्लॉक स्तर से आये हुए समाज के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
संवाददाता
रत्नेश डेहरिया