*हर्रई* :*ग्राम पंचायत मनकवाड़ी में कई तजुर्बे अपना कर हुआ वेक्सिन कार्य पूर्ण*
*️⃣कठिन कार्य था मनकवाड़ी ग्राम में वेक्सिन कार्य करना ।
*️⃣ग्राम में एक भी व्यक्ति वेक्सिन लगवाने को तैयार नहीं था,
*️⃣अंधविश्वास में डूबे व्यक्ति टीम के साथ अभद्रता करने को नही चुके झगड़ा करने को तैयार थे।
*️⃣लेकिन *वेक्सिन प्रचार टीम के बीएलओ मोहन डेहरिया, रोजगार सहायक सत्यभान नवरेती, पटवारी मोहनलाल साहू,अवधेश धुर्वे,एएनएम कुशुम उईके,देवकी नवरेती,सीमा मरकाम,प्रियंका भारद्वाज, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं,आशा कार्यकर्ता, शिक्षक लेखराम कुरोचि,अजय डेहरिया,कंचन उइके, बालकराम कहार, दिनेश धुर्वे,देवेंद्र टेकाम सहित कोटवार संजू सहायिका*,ने अपना हौसला बढ़ाया ,अनर्गल बातें को ध्यान नहीं दिया और बड़े साहस व धैर्य से लोगो को प्रेरित कर हजार से लोगो वेक्सिन लगवाया ।
*️⃣घर घर पीला चावल से निमंत्रण डाला, मोहल्ला,टोला में चोपाल लगाया, जिन लोगो ने पहले वेक्सिन लगवाया उन्हे फूलमाला पहना कर सम्मान किया, बुजुर्गो को सम्मान से बाइक में लाया,किसी को बैल गाड़ी में लाया,निशक्त व असहाय लोगो के घर जाकर वेक्सिन लगवाया, सभी कर्मचारियों ने मोटर साइकिल रैली निकाली,इस तरह कई तजुर्बे अपना कर सफलता हासिल की।
*️⃣ प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से हमारे सहयोग प्रदान किया हमारे पूर्व एसडीएम महोदय,नवीन एसडीएम महोदय अमरवाडा, तहसीलदार महोदय श्री वीर बहादुर धुर्वे,नायब तहसीलदार महोदय श्री मरावी, सीईओ साहब, विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ.पियूष शर्मा, विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री प्रकाश कालम्बे,बीआरसी श्री राजकुमार सूर्यवंशी, हर्रई,