*बसपा के राज्यसभा सांसद और नेशनल कोआर्डिनेटर रामजी गौतम साहब का 22 तारिख को बालाघाट आगमन*
आगामी 22 सितम्बर को बालाघाट में बसपा का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया है जिसमें बहुजन समाज पार्टी के राज्यसभा सांसद राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर रामजी गौतम साहब, प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष शामिल होंगे। कार्यकर्ता सम्मेलन एवं राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर के आगमन को सिवनी में *प्रदेश प्रभारी वरुण अम्बेडकर जी*, जिला जोन इंचार्ज इंजि. महेन्द्र जी, सचिन कुमार जी, बालाघाट जिला जोन इंचार्ज उमाकांत बंदेवार जी, जिला अध्यक्ष लालसिंह नंदौरे जी, जिला उपाध्यक्ष दिलिप सिसोदिया जी, जिला महासचिव मुन्ना चौधरी जी, जिला संगठन मंत्री प्रेमचंद साहू जी, पूर्व जोन इंचार्ज बी एल कुमरे जी, जिला सचिव रवि मेश्राम जी, कैलाश डहेरिया जी, तामसिंह परते जी, विधान सभा अध्यक्ष एडवोकेट सतीश यादव जी सिवनी, शैलेंद कोसरे जी केवलारी, बाबूलाल सिंगोरे जी, छविलाल कमलेशिया जी, बब्लू बंदेवार जी, जय डहेरिया जी,रामभवन डहेरिया जी, शोहेल खान जी, साजन डहेरिया जी ओर अभिषेक देशभरतार जी ओर अन्य कार्यकर्ता की उपस्थित में बैठक आहूत की गई
*नोट:- बैठक में प्रदेश प्रभारी द्वारा मनोहर डहेरिया जी को जिला संयोजक (BVF) बसपा व अभिषेक देशभरतार जी को नगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया।*
बसपा जिला सचिव रवि मेश्राम ने बताया की आयोजित बैठक में आगामी 22 सितम्बर को होने बाले कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने को लेकर प्रदेश प्रभारी वरुण अम्बेडकर द्वारा कार्यकर्ता को मार्गदर्शन व दिशानिर्देश दिये।