श्री कृष्ण जन जन जागरण समिति द्वारा माक्स वितरण किया गया।
छिन्दवाड़ा - दिनांक 16 .09 .2021 को छिंदवाड़ा नगर मे सरकार होटल के सामने गुरुवार को प्रदेश समिति व जिला समिति द्वारा नगर के कई स्थानों में 1 वर्ष से लगातार मार्क्स वितरण किया जा रहा है। जगह-जगह भारत माता का भंडारा कर लोगों को जागृत कर रहे। दूरी रखें व सुरक्षित रहें देश सुरक्षा में सहयोगी बने समिति का मुख्य एजेंडा है।
प्रदेश समिति अध्यक्ष पंडित दया शंकर शास्त्री जिला अध्यक्ष ललित ,राजेंद्र ,दीपक ,सुलोचना ने सभी नगर वासियों से निवेदन किया बिना मक्स घर से बहार न निकले दो गज दूरी आपस मे रखे।

