ग्रामीण क्षेत्रों में अब वैक्सीनेशन लगवाने के प्रति लोगो मे दिख रहा है उत्साह।
आंगनवाड़ी केंद्र पिपरिया मानु मे 150 लोगों को लगी वैक्सीन।
पौनार - अमरवाड़ा वि ख के ग्राम पिपरिया मानू मे वैक्सीनेशन महा अभियान के तहत 150 लोगो को प्रथम डोज लगाया गया।
इन ग्रामीण क्षेत्रों में पहले वैक्सीनेशन लगवाने के लिए प्रोत्साहित एंव समझाइश दे देकर राजस्व विभाग पंचायत विभाग स्वास्थ्य विभाग एंव महिला बाल विकास विभाग के कर्मचारियों को भारी निराशा एंव परेशानी झेलनी पढी लाख कौशिश के बाद भी कोरोना की दुसरी लहर मे लोगो ने वैक्सीन नही लगवाई थी वैक्सीन के प्रति लोगो मे काफी नराजगी देखने को मिल रही थी। और दल के साथ अभद्रता करने जैसी बाते भी आई।
लेकिन तीसरी लहर के डर से अब ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीन लगवाने के प्रति काफी उत्साह एंव जागरुकता देखने को मिल रही है। कही न कही इन कर्मचारियों की मेहनत रंग लाई और ग्रामीण क्षेत्रों में अब शत प्रतिशत वैक्सीन लगवाने के प्रति लोगो मे जागरुकता दिख रही है। आज वैक्सीन महा अभियान दल मे
ए. एन. एम. श्रीमती सारिका दुबे, पटवारी मथुरा प्रसाद वर्मा, सरपंच सुखमान उइके, नीलेश डेहरिया संपादक उग्रप्रभा अखबार, पंचायत सचिव सुरेश जंघेला, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमति सिलिया डेहरिया, रोजगार सहायक रामगोपाल भलावी, आशा सहयोगनी माया परतेती, आशा कार्यकर्ता अरफीना बानो, सहायिका यशोदा शीराम का सहयोग मिला।