*अमरवाड़ा में 24 जुलाई को गुरु पूर्णिमा पर्व पर अजास संघ की बैठक हुई संपन्न*
अमरवाड़ा :चंद्रलोक लाज हाल में *अनुसूचित जाति सामाजिक कल्याण संगठन मध्यप्रदेश जिला इकाई छिंदवाड़ा की प्रथम बैठक श्री जी पी कटारिया प्रदेश सचिव की अध्यक्षता में श्री ब्रह्मा नन्द डेहरिया, डा. महेश कुमार डेहरिया,उमेश डेहरिया एड.जगदीश डेहरिया ,मोहन डेहरिया जिलाध्यक्ष* की विशेष उपस्थिति में संपन्न हुई बैठक में संगठन को मजबूत बनाने एवम् संगठन का विस्तार करने ,अनुसूचित जाति के सभी उपवर्गो को एक मंच में लाने की योजना बनाई, समाज के लोगो पर हो रहे अन्याय शोषण के खिलाफ आवाज उठाने के लिए योजना बनाई गई।साथ ही समाज के लोगो बताया की यह संगठन आप सभी का संगठन है ,इस संगठन सभी जागरूक शिक्षित ,अशिक्षित ,समाज सेवक ,कर्मचारी अधिकारी सभी जुड़कर समाज के लोगो की सेवा कर सकते हैं।