💐💐
*जन समस्या निवारण संस्थान& मेहरा समाज द्वारा जिला चिकित्सालय सिवनी विशाल रक्तदान शिविर*
💐💐 *विगत कोरोना कॉल समय मे ऑक्सीजन की कमी के साथ साथ ब्लड की कमी से भी कई गरीब असहाय परिवारों में विपदा आयी। आगे ऐसी विपदा की घड़ी का सामना न करना पड़े इस हेतु मेहरा समाज मप्र प्रांतीय महिला अध्यक्ष & जन समस्या निवारण संस्थान की महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती पार्वती डहेरिया के नेतृत्व में एवं मेहरा समाज जिला सचिव श्री राजेश डहेरिया संस्थान के युवा अध्यक्ष विकाश ठाकुर, प्रभारी अध्यक्ष श्री केवल डहेरिया जिला सचिव श्री मनीष साहू के प्रयासों से आज गुरु पूर्णिमा के* *उपलक्ष्य में जन समस्या निवारण संस्थान और मेहरा डहेरिया समाज द्वारा जिला चिकित्सालय सिवनी में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे संस्थान के रक्त्तवीर पुरुषों के साथ साथ संस्थान की मात्रशक्तियों ने पहली बार रक्तदान कर बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं आज के कार्यक्रम में रक्तदान करने वालो महिलाओं की संख्या अधिक रही निश्चित रूप से इस तरह से महिलाओं का समाज की महिलाओं के लिए एक प्रेणना स्रोत है* *आज के कार्यक्रम में संस्थान एवं मेहरा समाज के पदाधिकारियों द्वारा अतिथियों का फूल गुच्छ से स्वागत किया गया एवं रक्तदाताओं का हौसला अफजाई करने मुख्य अतिथि भाजपा के जिला अध्यक्ष श्री आलोक दुबे जी, वरिष्ट नेता श्री सुनील बघेल जी नगर अध्यक्ष श्री अभिषेक दुबे जी पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष श्री राजू यादव जी डॉ सूर्या जी, जन समस्या निवारण संस्थान जबलपुर विधि प्रकोस्ट अध्यक्ष एडवोकेट स्मिता केहरि जी* *की गरिमयी उपस्थित में रक्तदाताओं का पुष्पहार के साथ सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया।एवं सभी अतिथियों द्वारा रक्तदान कार्यक्रम की सराहना की आज के रक्तदाताओं में कु मुस्कान नागरे,जसप्रीत कौर,अमृता बेदी रेखा डहेरिया, अमृता दुबे,असमीत भाटिया,मीना बरमाईया,डॉ भावना खरे,विकास ठाकुर, केवल डहेरिया, मनीष साहू,कन्हैया डहेरिया, राजेश डहेरिया, राकेश मालवीय,अरविन्द मौर्यवंशी,गेवेंद्र डहेरिया, सन्तोष डहेरिया,दीपक डहेरिया और अधिक संख्या में महिला पुरषों ने रक्तदान किया* *जिसमे मुख्य रूप से संस्थान के सलाहकार प्रो शोभाराम डहेरिया,उपाध्यक्ष कन्हैया साहू,धीरज श्रीवास मीडिया प्रभारी रामगोपाल डहेरिया, चिकित्सा प्रकोस्ट नगर उपाध्यक्ष राखी बघेल, अनुराधा बघेल,ममता नागरे, गीता डहेरिया, जसप्रीत कौर, मेहरा समाज के संरक्षक श्री संतकुमार डहेरिया,प्रांतीय संगठन अध्यक्ष श्री परमानंद डहेरिया प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री श्याम सिंह डहेरिया, प्रभारी जिला अध्यक्ष भीम डहेरिया, घुरसिंह चिरोजे सन्तोष नागरे,दीनदयाल डहेरिया, ठाकुर डहेरिया, महिला जिला अध्यक्ष कमलेश डहेरिया, सचिव गायत्री डहेरिया,ममता नागरे, किरण डहेरिया, सुनीता डहेरिया, शिवकुमारी डहेरिया आदि अधिक संख्या में उपस्थिति रही अंत मे संस्थान द्वारा अतिथियों का मोमेंटो उपहार कर विदाई की गई एवं मेहरा समाज की सक्रिय सदस्य श्रीमती किरण डहेरिया जी ने सभी का धन्यवाद कर आभार व्यक्त किया*
आभारी🙏
*जन समस्या निवारण संस्थान & मेहरा डहेरिया समाज समिति जिला सिवनी मप्र*


 
 
 
 
