आदिवासी दुल्हन के साथ अभद्रता करने वाली थाना प्रभारी प्रीति मिश्रा को निलंबित किया गया
तामिया - छिंदवाड़ा जिले के आदिवासी बहु अंचल तामिया विकासखंड के ग्राम मढालढाना मे 12 मई 2021 को आदिवासी समाज की दुल्हन बिटिया एंव आदिवासी संस्कृति रीति-रिवाज और देवी देवताओं के साथ अभद्रता लात मारने वाली तामिया थाना प्रभारी प्रीति मिश्रा की
उक्त जांच रिपोर्ट एडिशनल एसपी श्री संजीव कुमार उइके द्रारा एस पी श्री विवेक अग्रवाल को सौंपने के बाद तत्काल कड़ी कार्रवाई करते हुए। प्रीति मिश्रा को निलंबित करके लाइन अटैच किया गया
आदिवासी समुदाय संगठन द्रारा बार बार मांग की जा रही है थी। दोषियों पर कार्रवाई की जाये।

