वर्तमान मीडिया और हमारा समय पर चर्चा गोष्ठी संपन्न
उग्र प्रभा समाचार छिंदवाडा - प्रगतिशील लेखक संघ छिंदवाड़ा तथा हिंदी साहित्य सम्मेलन के तत्वाधान में वर्तमान मीडिया और हमारा समय विषय पर एक चर्चा गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को प्रारंभ करते हुए संचालक दिनेश भट्ट ने छिंदवाड़ा के दिवंगत रचनाकारों को स्मरण करते हुए उनके रचनात्मक योगदान को रेखांकित किया। मोहन कुमार डहेरिया ने मीडिया की समाज विरोधी भूमिका का ज़िक्र करते हुए प्रगतिशील लेखक संघ के अनूपपुर में हुए राज्य सम्मेलन में पारित हुए प्रस्तावों की जानकारी दी। अशोक जैन ने मीडिया के पूंजीवादी चारित्र, हेमेंद्र कुमार रॉय ने भारतीय पत्रकारिता की जनवादी भूमिका तथा अवधेश तिवारी ने रेडियो के सुनहरी दौर को याद किया। मनीषा जैन ने कहा- अब लोगों को अभिव्यक्ति के खतरे उठाने ही होंगे। कार्यक्रम के अध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद डहेरिया ने कहा- मीडिया के कुछ लोग हमारे देश को पंद्रहवी- सोलहवीं शताब्दी में ले जाने की साजिश कर रहे हैं तो शेफाली शर्मा ने पत्रकारों की गिरती साख पर चिंता प्रगट की। इसी कार्यक्रम में रोहित रूसिया ने दिवंगत रचनाकार हनुमंत मनगटे को श्रंद्धाजलि देते हुए उनकी गजल का वाचन तथा रंजीत सिंग परिहार, चंदन आयोधि , नंदकिशोर नदीम ने उनके साथ बिताए गए समय को याद किया। कार्यक्रम में मोहिता जगदेव, एम कुरेशी तथा विश्वेश चंदेल उपस्थित रहे ।