Breaking Posts

6/trending/recent

Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Gadgets

दल सागर सिवनी में बाल मजदूरी एवं बाल संरक्षण जागरुकता अभियान सें सबंधित हुये विभिन्न आयोजन

 दल सागर सिवनी में हुआ बाल मजदूरी एवं बाल संरक्षण जागरूकता अभियान से संबंधित "रंगोली  एवं दीप प्रज्वलन कार्यक्रम" का हुआ आयोजन 


सिवनी उग्र प्रभा समाचार -
दिनांक 14/12/2022 को यूनीसेफ, एन एस एस  मध्य प्रदेश एवं आओ फाउंडेशन सिवनी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित आगाज़ 2.0 ( बाल संरक्षण इंटर्नशिप कार्यक्रम  रखा गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बाल कल्याण समिति सदस्य श्री शोभाराम डेहरिया एवं विशिष्ट अतिथि श्री मुकेश कुमार, सेन उपस्थित हुए।   आगाज़ इंटर्न जाहिर खां एन एस एस वरिष्ठ स्वयंसेवक के मार्गदर्शन में राजा दलपति शाह की नगरी के नाम से जाना जाने वाला दल सागर नामक पावन स्थल सिवनी पर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिवनी के एनएसएस स्वयंसेवको द्वारा दोपहर से शाम तक रंगोली एवं  दीप प्रज्वलन कार्यक्रम के माध्यम से समाज के विभिन्न लोगों तक बाल संरक्षण एवं मजदूरी उन्मूलन का संदेश दिया ।

साथ ही साथ इस रंगोली महोत्सव एवं बाल कल्याण समिति CWC सिवनी के सदस्य श्री शोभाराम डेहेरिया जी एवं श्री मुकेश सेन जी ने समस्त छात्र-छात्राओं को इस जागरूकता कार्यक्रम हेतु अपने महत्त्व पूर्ण जानकारी एवं छात्र-छात्राओं को आशीर्वचन प्रदान किया। बाल संरक्षण पर बनी रंगोली का अवलोकन कॉलेज स्कूली छात्र छात्राओं के साथ आम जनों ने भी किया इस प्रकार जागरूकता अभियान से बच्चों के संरक्षण एवं बाल कल्याण पर संदेश देने का अनूठा प्रयास किया गया।कार्यक्रम में भागीदारीआओ फाउंडेशन के सदस्य एवं एनएसएस सीनियर स्वयं सेवको में संजय सिंह बंजारा (वरिष्ठ स्वयंसेवक), विनय चौहान, नीतू करवेती, साक्षी सराठे, संदीप उईके, संध्या कुमरे,वंदना डेहेरिया, जितेन्द्र डेहेरिया, अभिषेक पंचेश्वर, शिवानी साहू, भगवती मरकाम ,प्रियंका उईके, प्रीति डेहेरिया साथ ही अन्य स्वयंसेवकों में जिन्होंने रंगोली, कार्यक्रम, में सहभागिता ली उनमें सोनाली मर्शकोले,रामप्रसाद डेहेरिया, दुर्गेश कुमार पंद्रे, संजना ठाकुर, आदिल खान, विकास मर्शकोले,साहिल खान, रवीना मसराम भवि डेहेरिया,अखिलेश यादव,उपदेश डेहेरिया, प्रांजल धनेश्वर सभी ने इस बाल मजदूरी जागरूकता अभियान के अंतर्गत चाइल्ड लाइन के महत्व एवं बाल अधिकार संरक्षण के प्रति जागरूकता का, संदेश दिया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom