जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित की जिला स्तरीय तकनीकी समिति की बैठक संपन्न
छिंदवाड़ा उग्र प्रभा समाचार - कलेक्टर एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित की जिला स्तरीय तकनीकी समिति की अध्यक्ष श्रीमती शीतला पटले की अध्यक्षता में गत दिवस कलेक्टर कार्यालय के मिनी संवाद कक्ष में जिला स्तरीय तकनीकी समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में समिति के पदाधिकारी व सदस्य, जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड, उप संचालक कृषि, उपायुक्त सहकारिता, उप संचालक पशुपालन, उप संचालक उद्यानिकी, कृषि वैज्ञानिक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित और जिले के प्रगतिशील कृषक विशेष रूप से उपस्थित थे।मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित ने बताया कि बैठक में जिले की खरीफ व रबी फसलों को दृष्टिगत रखते हुये खरीफ वर्ष 2023 और रबी वर्ष 2023-24 के लिए प्रति हेक्टेयर फसलवार अल्पावधि एवं मध्यावधि ऋणमान तय किये गये। तय किये गये ऋणमानों में विशेष रूप से बढ़ाकर खरीफ की फसल में धान सिंचित का ऋणमान 38771 रूपये, कपास सिंचित का ऋणमान 48318 रूपये, मूंगफली असिंचित का ऋणमान 39207 रूपये और मूंग असिंचित 29857 रूपये का ऋणमान निर्धारित किया गया। इसी प्रकार रबी की फसलों में गेंहू सिंचित का ऋणमान 38675 रूपये, मसूर असिंचित का ऋणमान 30633 रूपये और अलसी सिंचित का ऋणमान 33658 रूपये निर्धारित किया गया
एडवोकेट देवेंद्र वर्मा उग्र प्रभा न्यूज जिला संवाददाता छिंदवाड़ा।