Breaking Posts

6/trending/recent

Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Gadgets

जनसुनवाई कलेक्टर ने सुनी 188 आवेदकों की समस्याएं

 जनसुनवाई : कलेक्टर ने सुनी 188 आवेदकों की समस्याएं


छिंदवाड़ा उग्र प्रभा समाचार
- कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले को आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में जिले के शहरी एवं ग्रामीण, दूरस्थ अंचलों से आये आवेदकों ने सामूहिक और व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अपनी समस्याओं के निराकरण के लिये 188 आवेदन प्रस्तुत किये जिनकी उन्होंने पूरी संवेदनशीलता के साथ अपने समक्ष में बैठाकर सुनवाई की । आज जनसुनवाई में मुख्य रूप से सड़क निर्माण कराने, विद्युत पोल व ट्रांसफार्मर लगाने, क्रमोन्नति व ग्रेज्युटी का लाभ दिलाने, आवासीय पट्टा प्रदाय करने, आर्थिक सहायता व अनुग्रह राशि दिलाने, संबल योजना का लाभ दिलाने, पेंशन दिलाने, प्रधानमंत्री आवास योजना में मकान आवंटित करने, गरीबी रेखा कार्ड और राशन कार्ड बनाने, अनुकंपा नियुक्ति दिलाने आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुये। जनसुनवाई के दौरान आवेदकों के बैठने की व्यवस्था भी की गई थी।

    कलेक्टर श्रीमती पटले ने विभिन्न आवेदनों में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुडे संबंधित अधिकारियों को तत्काल प्रकरण नोट कराते हुए तत्परता के साथ निराकरण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कई प्रकरणों को समय सीमा की बैठक में समीक्षा के लिये भी चिन्हांकित किया । जनसुनवाई कार्यक्रम में ग्राम रजोलाखापा के श्री रामगोपाल भारती ने वनरक्षक के पद पर सीधी नियुक्ति प्रदान करने, ग्राम अंबाझिरी के ग्रामवासियों ने विद्युत की समस्या का निराकरण कराने, ग्राम पंचायत भैंसखोह की सरपंच श्रीमती रूनिया बाई अगारिया ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत सड़क बनाने, ग्राम खुटिया झांझरिया की श्रीमती रेखा सल्लाम ने कृषि कार्य करते हुये विद्युत करेंट से खेत में पति की मृत्यु होने पर आर्थिक सहायता राशि दिलाने, छिंदवाड़ा नगर के वार्ड क्रमांक-21 की श्रीमती गीता कहार ने गरीबी रेखा का प्रमाण पत्र बनाने, वार्ड क्रमांक-38 के निवासियों ने नल, बिजली की व्यवस्था और नाली के पानी की निकासी के लिये पुलिया बनाने, वार्ड क्रमांक-25 के श्री छविलाल विश्वकर्मा ने मकान का पट्टा प्रदाय करने और पूजा लॉज के पास के निवासी श्रीमती ज्योति चौकसे ने शिक्षक पद पर कार्यरत रहे स्व.पति को सातवें वेतनमान का लाभ दिलाने, ग्राम झिरलिंगा के श्री संतोष डेहरिया ने राशन दुकान से खाद्यान्न सामग्री दिलाने, ग्राम चिमौआ के श्री शेख जुम्मन ने उसकी कृषि भूमि में जल संसाधन विभाग के बांध के पानी से हुई फसल क्षति का मुआवजा दिलाने, ग्राम पिपरिया राजगुरू के श्री श्याम सुंदर ने अनुकम्पा नियुक्ति दिलाने, ग्राम गुरैया के वार्ड क्रमांक-9 की श्रीमती रूकमणी बाई डेहरिया ने वर्षा से कच्चा मकान गिरने पर मुआवजा दिलाने, ग्राम खैरीतायगांव के श्री राजेन्द्र रामभाउ ने संबल योजना से सहायता राशि दिलाने आदि के आवेदन प्रस्तुत किये। इस दौरान कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मुख्य कार्यपालन जिला पंचायत श्री हरेन्द्र नारायण, संयुक्त कलेक्टर श्री अजीत तिर्की व तहसीलदार सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय और संबंधित अधिकारियों द्वारा भी आवेदनों पर सुनवाई की गई, जबकि सभी एसडीएम और खंड स्तरीय अधिकारी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से शामिल हुये

 उग्रप्रभा न्यूज से जिला संवाददाता एडवोकेट देवेंद्र वर्मा छिंदवाड़ा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom