Breaking Posts

6/trending/recent

Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Gadgets

छपारा तहसील कार्यालय में पदस्थ भ्रष्ट बाबू को लोकायुक्त टीम ने ₹13000 की रिश्वत लेते हुए दबोचा


तहसील कार्यालय पर बाबू को 13000/- रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा जबलपुर लोकाआयुक्त टीम ने 

छपारा उग्र प्रभा समाचार (बबलेश डेहरिया) - 12 दिसंबर को दोपहर नगर के तहसील कार्यालय पर रंगे हाथों 13000 रुपए की रिश्वत लेते जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने पदस्थ बाबू रोहित रजक एवं  कोटवार रघुनाथ डेहरिया  कुल दो लोगों को जमीनी दस्तावेज पर नाम के त्रुटि सुधार के एवज में भीमगढ़ क्षेत्र के ग्राम गंगई रैयत निवासी रामनाथ पगारे पिता गिरवर पगारे से कुल₹15000 की मांग की गई थी जिस पर ₹13000 पर बात छुट्टी रिश्वत की मांग किए जाने को लेकर रामनाथ पगारे के द्वारा पूर्व में लोकायुक्त जबलपुर को सूचना दी गई जिस पर सोमवार 12 दिसंबर को दोपहर लगभग 12:30 बजे तहसील कार्यालय पर ₹13000 रिश्वत लेते हुए तहसील कार्यालय में पदस्थ बाबू रोहित रजक एवं कार्यालय में पदस्थ कोटवार रघुनाथ डेहरिया को ट्रैप किया शिकायतकर्ता रामनाथ पगारे के द्वारा बताया गया कि वर्ष 2018 में उसके स्वर्गीय पिता गिरवर पगारे के द्वारा उसके पुत्र भव्य पगारे के नाम पर 1 एकड़ की भूमि उसके पिता ने की थी लेकिन त्रुटि बस नाम लिखने में गलत हो गई थी जिसके टंकन सुधार कार्य के एवज के तहसीलदार कार्यालय पर बाबू रोहित रजक ने ₹15000 की मांग की जिस पर ₹13000 में बाबू मान गया और तहसील कार्यालय कक्ष पर बाबू एवं कोटवार को रुपए लेते रंगे हाथों जबलपुर लोकायुक्त की टीम निरीक्षक स्वप्निल दास आरक्षक भूपेंद्र दीवान आरक्षक रंजीत सिंह ठाकुर आरक्षक विजय विशिष्ट आरक्षक जुनैद खान एवं आरक्षक पंकज तिवारी के द्वारा ट्रैप कर लिया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom