बाल महोत्सव का हुआ भव्य आयोजन
सिवनी उग्र प्रभा समाचार - : शहीद वार्ड अभिषेक कालोनी कटंगी नाका सिवनी में जन समस्या निवारण संस्थान की अध्यक्ष व मेहरा समाज संगठन नई दिल्ली की महिला प्रकोस्ट रास्ट्रीय महासचिव श्रीमती पार्वती डहेरिया के नेतृत्व में बाल महोत्सव एवं निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सिवनी नगर पालिका अध्यक्ष श्री शफीक खान एवं प्रदेश अध्यक्ष विधि प्रकोष्ट जन समस्या निवारण संस्थान श्री राम कुमार डहेरिया विशिष्ट अतिथि जिला काँग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष श्री असलम खान ,नगर पालिका सभापति एंव पार्षद श्री राजिक खान एंव स्थानीय पार्षद शहीद वार्ड जोएब जकी अनवर खान ,वरिष्ठ नागरिक परमानंद जेसवाल जी अध्यक्षता श्री महेंद्र पंड्या ,श्री सोनकेशरिया जी श्री पी एल बाद्रे अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवित कर कार्यक्रम क हुआ शुभारंभ और संस्थान द्वारा अतिथियों को श्री वस्त्र और मोमेंटो देकर कि अभिवादन कार्यक्रम की संयोजक श्रीमति पार्वती डहेरिया द्वारा जन समस्या निवारण संस्थान व मेहरा समाज संगठन में लगातार लगभग 30 वर्षों से किये जा रहे कार्यो से अवगत कराया श्रीमती पार्वती डहेरिया द्वारा संस्थान द्वारा लगातार जनहित के कार्य एवं महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने हेतु निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण, पौधरोपण,रक्तदान शिविर,विधिक साक्षरता शिविर,आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों को निःशुल्क शिक्षण सामग्रियां वितरण ,स्व रोजगार आदि कार्य बताये गए। बालक -बालिकाओं द्वारा लोक सांस्कृतिक नृत्य कि प्रस्तुति ,जलेबी दौड़ ,चम्मच दौड़ ,कुर्सी दौड़ ,हितग्राही बच्चों को ठंड से निजात हेतु निःशुल्क ऊनी जेकट एंव शिक्षा अध्यनरत सामग्री निःशुल्क वितरण एंव स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टाल स्थनी पार्षद श्री जोएब जकी अनवर खान द्वारा अभिषेक कालोनी कि मूलभूत समस्या एंव विकास कि जनता द्वारा मांग पर अपनी बात रखी जिला काँग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष असलम खान ने बेटियों के सुरक्षात्मक पहलू पर प्रकाश डालते हुये समस्त महिला संगठनों से अपील कि वे समस्त अभिवावक को इनके रक्षार्थ हेतु ध्यान देने और समाज पर जनजागृति अभियान चलता जिससे बेटियों के प्रति जो हो रही घटना पर अंकुश लग सके जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एंव नगर पालिका सभापति श्री राजिक अकील ने प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू से जुड़ी और देश के प्रति उनके योगदान को बच्चों तक शिक्षा से जागरूक किया नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्री शफीक खान ने जन समस्या निवारण संस्थान कि भूरि भूरि प्रशंसा करते हुये क़हा कि बहन पार्वती डहेरिया द्वारा जो सामाजिक परिवेश पर जो कार्य में लगी रहती हे वो अन्य महिलाओं के लियॆ प्रेरणा स्वरूप हे उन्होंने क़हा कि जो स्थानीय पार्षद द्वारा जो मांग कि गई वो हर कार्य किये जाएंगे और जल्द अभिषेक कालोनी क गार्डन रोड नालियों क कार्य प्रारंभ होगा नपा अध्यक्ष ने अपना बचपन को याद कर बच्चों संग बिताया कुछ पल जिसमें उन्होंने खेल स्टाल में आनंद लिया तो बने पकवान क भुगतान कर लुप्त ऊठा और शुभकामाएं दी इस अवसर पर जनसमस्या निवारण संस्थान के जिला उपाध्यक्ष श्री वीरेंद्र नागरे श्री संतोष कुमार डहेरिया श्री चंद्र शेखर डहेरिया ,जिला सचिव श्रीमती रेखा डहेरिया जिला उपाध्यक्ष श्रीमती अमृता बेदी श्रीमती यसोदा डहेरिया श्रीमती ललिता डहेरिया श्रीमती अनिता प्रजापति श्रीमती सुनीता सनोडिया श्रीमती आशा सिंगोर एड रुपाली टेम्भरे प्रियल सनोडिया श्रीमती रजनी पंड्या श्रीमती निर्मला साहू करुणा डहेरिया भारती यादव संजना यादव सुभाष स्कूल की शिक्षिकाये व स्थानीय वार्ड वासी भी रहे मौजूद।🙏