जिला कुश्ती संघ छिंदवाड़ा की वार्षिक बैठक संपन्न
छिंदवाड़ा उग्र प्रभा समाचार - जिला कुश्ती संघ के पदाधिकारियों की वार्षिक बैठक सीनियर पहलवान रमेश दादा की अध्यक्षता में पुलिस लाइन छिंदवाड़ा में रखी गई जिसमें जिला कुश्ती संघ में नए सदस्यों की सदस्यता पर विचार एवं उनका स्वागत व जिला कुश्ती संघ के आगामी कार्यक्रमों के संबंध में चर्चा की गई जिला कुश्ती संघ छिंदवाड़ा के समस्त सदस्य तथा नवागत सदस्य भी उपस्थित रहे तथा अपने विचार रखे उक्त बैठक में जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष एडवोकेट श्याम कुमार यादव सचिव संजय कुमार चौकसे कोषाध्यक्ष बृजेश कुमार कोहरे कोच गोविंद यूवनाती अरविंद दुबे महादेव ठाकरे पहलवान राकेश शर्मा रामदयाल अहिरवार लक्ष्मण जी गायकवाड कुलदीप कराडे सिद्धार्थ कराडे वाघमारे शिव श्रीवात्री एडवोकेट देवेंद्र वर्मा अल्केश बाडबुदे सहित सदस्यगण उपस्थित रहे

