मेहर गढवाल समाज नें संविधान दिवस मनाया
नर्मदा पुरम उग्र प्रभा - दिनाँक 26/11/ 2022 को मेहर गढ़वाल समाज कल्याण परिषद मध्यप्रदेश की कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन पी डब्ल्यू डी सर्किट हाउस मे किया गया ,सर्व प्रथम प्रांतीय अध्यक्ष महोदय श्री जी पी मेहरा ने संविधान दिवस पर संविधान की पूजा माल्यार्पण कर की , सभी को संविधान की रक्षा के लिए सज़ग रहने की बात कही ।उसके बाद प्रांतीय महासचिव श्री ए एल बामलिया ने कार्यकारिणी की कार्यवाही आरम्भ करते हुए 25 दिसंबर को होने बाले परिचय सम्मेलन की समितियां बनाकर सदस्यों को जवाबदारी सोंपी ।

