शिवराज मामा मस्त है,उनके भांजे-भांजी और बहनें त्रस्त है
लखनादौन उग्र प्रभा (बबलेश डेहरिया ) अपनी जायज मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठी एवं सड़कों पर उतरकर संघर्ष कर रहीं आशा,ऊषा सहयोगी संयुक्त मोर्चा की बहनों से कोई भी ज्ञापन लेकर इनकी बात सुनने तक कोई तैयार नहीं है,क्योंकि प्रदेश की गूंगी बहरी भाजपा सरकार गहरी नींद में सो रही है,सत्ता के नशे में चूर है इन्ही को जगाने जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष आनंद पांजवानी बहनों के बीच कचहरी चौंक पहुंचकर उन्हें अपना समर्थन दिया,कांग्रेस हर लड़ाई में हमारी इन बहनों के साथ खड़ी है !!धरना स्थल पर एड.शाहिद खान जी,तबरेज अली जी,आबिद हुसैन जी,कफील ख़ान जी,नवीन बघेल जी उपस्थित रहे !!