जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक अधिकारी / कर्मचारी संघ छिन्दवाड़ा के अध्यक्ष बने श्री नीरज जैन
छिंदवाड़ा उग्र प्रभा समाचार - आज दिनांक 20.11.2022 को जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक अधिकारी / कर्मचारी संघ मर्यादित, छिन्दवाड़ा में निर्वाचन का कार्य सम्पादित हुआ उक्त निर्वाचन में अध्यक्ष पद हेतु श्री नरेन्द्र राऊत एवं श्री नीरज जैन को कर्मचारियों द्वारा नामांकित किया गया। कर्मचारियों द्वारा किये गये 108 मतदान में से श्री नीरज जैन को 78 एवं श्री नरेन्द्र राऊत को 30 मत प्राप्त होकर श्री नीरज जैन विजयी हुये श्री जैन द्वारा अपनी टीम में श्रीमति भारती शाह एवं मंगेश यमदे उपाध्यक्ष श्री राकेश चौकसे, सचिव श्री मनोज लोखण्डे, कोषाध्यक्ष एवं रामवाण शर्मा को सह सचिव बनाया गया है।


