छिंदवाड़ा जिले का नीरज कश्मीर में स्थित मचोई पीक(चोटी) फतह करने के लिए हुआ रवाना
छिंदवाड़ा उग्र प्रभा समाचार - आज मेहरा डेहरिया समाज छिंदवाड़ा की टीम ने छिंदवाड़ा रेल्वे स्टेशन से पर्वतारोही नीरज डेहरिया को मेहरा समाज मध्यप्रदेश का प्रतीक चिन्ह देकर शुभकामनाओं के साथ विदाई दी।
नीरज डेहरिया 16सितंबर 2022से 10अक्टूबर 2022 को जम्मू-कश्मीर स्थित मचोई पीक फतह करने अपना राष्ट्रीय ध्वज फहराने आज पातालकोट एक्सप्रेस से दिल्ली रवाना हुए, नीरज डेहरिया हमारे मेहरा समाज का प्रतीक चिन्ह भी वहां लगाएंगे। सामाजिक जनों की ओर से रेल्वे स्टेशन जाकर नीरज डेहरिया को अपने लक्ष्य को हासिल करने शुभकामनाएं देकर विदाई की गई। बता दें कि विगत दिनों पर्वतारोही नीरज डेहरिया छिंदवाड़ा से दिल्ली हर घर तिरंगा अभियान को जन जन तक पहुंचाने का उद्देश्य लेकर 1050 किलोमीटर की साईकिल यात्रा भी कर चुके हैं इतना ही नहीं अप्रैल-मई 2022 में आपने अरुणाचल प्रदेश की एक चोटी गौरीचिन ग्लेशियर पीक भी फतेह कर चुके हैं आगे इनका लक्ष्य दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट 8848.86 मीटर को फतह कर दुनिया में अपने जिले प्रदेश और देश का नाम गौरवान्वित करेंगे!उग्रप्रभा अखबार के लिए संवाददाता मोहिता जगदेव ने नीरज डेहरिया से उनकी कठिन माउंटेन टास्क की जानकारी ली।इस अवसर पर अतिरिक्त प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती सुनीता बम्हनिया, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष श्रीमती मंजूलता डेहरिया, जिला प्रवक्ता श्रीमती मोहिता जगदेव, श्रीमती वनिता डेहरिया, श्रीमती ज्योति नीरज डेहरिया, श्रीमती कीर्ति डेहरिया, श्री पी एन बम्हनिया, श्री हरदयाल डेहरिया, श्री मुकेश जगदेव, श्री श्याम चरण डेहरिया, चिंटू डेहरिया, प्रियांशु डेहरिया, दुर्गेश डेहरिया व अन्य सामाजिक जन उपस्थित रहे