Breaking Posts

6/trending/recent

Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Gadgets

लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन ने रेल्वे विभाग से बिना परमिशन लिए पटरी के नीचे ही कर डाली ब्लास्टिंग आस पास के मकान हुए क्षतिग्रस्त


लक्ष्मी कंट्रक्शन ने रेलवे विभाग से बिना परमिशन लिए पटरी के नीचे ही कर डाली ब्लास्टिंग,आसपास के मकान हुए क्षतिग्रस्त!

छिन्दवाड़ा (रिपोर्ट - राजा मंसुरी) -अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन के पदाधिकारियों द्वारा आज माननीय कलेक्टर महोदय,नगर निगम आयुक्त महोदय जी,नगर निगम महापौर महोदय जी को लक्ष्मी सिविल इंजीनियरिंग सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की शिकायत हेतु ज्ञापन सौंपा गया,जहां संगठन के पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि जुलाई-अगस्त माह में परासिया रोड़ बोदरी नदी के पास रेलवे पटरी के नीचे से सुरंग बनाकर सीवर लाइन डालने का कार्य किया गया!जहां सुरंग के अंदर पत्थरों व चट्टानों को तोड़ने के लिए लक्ष्मी कंट्रक्शन कंपनी द्वारा बिना रेलवे विभाग की परमिशन लिए बम का इस्तेमाल किया गया एवं प्रतिदिन 2,3 बार ब्लास्टिंग की गई!जिससे बोदरी नदी के आसपास व क्षेत्र के लगभग 4,5 मकानों को लक्ष्मी कंट्रक्शन कंपनी द्वारा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त किया गया!क्षतिग्रस्त हुए मकानों को गिनरे व जनधन हानि की संभावना बनी हुई है,बोदरी नदी से लगा हुआ राजा मंसूरी के मकान को भारी नुकसान हुआ है,मकान की दीवारों पर बहुत बड़ी बड़ी दरारें आई हैं और छत पर लगी हुई सीमेंट की सीटें भी टूटी हुई है जिससे बारिश का पानी घरों में टपक रहा है,मकान इतना ज्यादा क्षतिग्रस्त हो चुका है कि अगर कभी बोदरी नदी उफान पर आई तो दरारों में पानी घुसते ही मकान नदी पर जा गिर सकता है,जिससे बड़ी जनधन हानि होने की संभावना है!कंपनी के ठेकेदार मयंक यादव ने फ़ोन पर चर्चा कर कंपनी द्वारा हुए क्षतिग्रस्त मकानों का सर्वे उच्च अधिकारियों से करवाने व मकानों की मरम्मत 15 दिनों में करने का आश्वासन दिया गया था जो अब बीत चुका है मगर आजतक कंपनी से कोई अधिकारी आयें हैं न ही मकानों की कोई मरम्मत हुई है,लक्ष्मी कंट्रक्शन कंपनी के ठेकेदार ने कार्य स्थल से अपना पूरा समान समेटकर कहीं और रख लिया है!क्षेत्रवासियों में भारी आक्रोश है अगर कंपनी द्वारा क्षतिग्रस्त हुए मकानों की मरम्मत नही कराई गई तो क्षेत्रवासियों द्वारा कंपनी को उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी गई है!ज्ञापन देते समय अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन से प्रदेश उपाध्यक्ष (महिला) ऊषा राऊत जी,जिला अध्यक्ष मो.आरिफ (राजा) मंसूरी जी,जिला अध्यक्ष (महिला) तुलसा प्रसाद जी,सिंधुराज मैडम जी,मोहम्मद हारून,सुनील निम्बालकर,हितेश (पिंकू) मालवीय,विनोद कुमार पांडिया,प्रकाश बैंडवार,रमेश गोदरे,सहित संगठन के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे!*

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom