जिले की जनपद पंचायत अमरवाड़ा में विकासखंड स्तरीय रोजगार मेला संपन्न
मेले में 388 युवाओं का पंजीयन और 148 प्रतिभागियों का रोजगार के लिये चयन
छिन्दवाड़ा/23 अगस्त 2022/ कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हरेन्द्र नारायण के मार्गदर्शन में म.प्र.डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा गत दिवस जिले की जनपद पंचायत अमरवाड़ा में विकासखंड स्तरीय रोजगार मेला संपन्न हुआ । इस मेले में 388 युवाओं का पंजीयन किया गया जिसमें से 148 प्रतिभागियों का रोजगार के लिये चयन किया गया । म.प्र.डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की जिलारियोजना प्रबंधक श्रीमती रेखा अहिरवार ने बताया कि रोजगार मेले में वर्धमान यार्नस मंडीदीप सतलापुर भोपाल द्वारा 13, जेड सिक्योरिटी गार्ड मल्टीपरपज नागपुर महाराष्ट्र द्वारा 20, वर्धमान फैब्रिक्स बुधनी द्वारा 13, सतीजा मोटर्स छिंदवाड़ा द्वारा 53, प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन जबलपुर द्वारा 12, वेलस्कोर प्राइवेट लिमिटेड गुजरात द्वारा 25 और लर्नेट स्किल सेंटर छिंदवाड़ा द्वारा 12 युवाओं का रोजगार के लिये चयन किया गया ।
उग्र प्रभा समाचार
अनुसूचित जाति वर्ग के बेरोजगार युवकों/युवतियों से संत रविदास
स्वरोजगार योजना के अंतर्गत ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित
छिन्दवाड़ा/23 अगस्त 2022/ जिले के अनुसूचित जाति वर्ग के शिक्षित स्व-रोजगार स्थापित करने के इच्छुक युवाओं से जारी वित्तीय वर्ष में संत रविदास स्वरोजगार योजना के अंतर्गत विनिर्माण उद्योग की स्थापना के लिये ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं । राज्य शासन के म.प्र.राज्य सहकारी अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के माध्यम से अनुसूचित जाति वर्ग के युवाओं को संत रविदास स्वरोजगार योजना के अंतर्गत उद्योग परियोजनाओं जैसे एग्रो प्रोसेसिंग, फूड प्रोसेसिंग, कोल्ड स्टोरेज, मिल्क प्रोसेसिंग व उद्योग से संबंधित अन्य परियोजनाओं के लिये एक से 50 लाख रूपये तक तथा सेवा इकाई एवं खुदरा व्यवसाय जैसे ब्यूटी पार्लर, वाहन मरम्मत, फुटवेयर मरम्मत, किराना व्यवसाय, कपड़ा व्यवसाय व अन्य परियोजनाओं के लिये एक से 25 लाख रूपये तक की राशि बैंक के माध्यम से ऋण के रूप में उपलब्ध कराई जाती है । इच्छुक एवं पात्र आवेदक samast.mponline.gov.in पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं । जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित के कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिये आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष तक होना चाहिये । उसकी शिक्षा न्यूनतम 12वीं कक्षा उत्तीर्ण और परिवार की वार्षिक आय 12 लाख रूपये से अधिक नहीं होना चाहिये। इच्छुक आवेदकों को अपने आवेदन पत्र के साथ आवश्यक दस्तावेज अनुसूचित जाति का स्थाई प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, आधार कार्ड, निर्वाचन परिचय पत्र, बैंक बचत खाते की सत्य प्रतिलिपि, पेन कार्ड, वांछित व्यवसाय के कोटेशन की दो-दो अभिप्रमाणित छाया प्रतियां, दो पासपोर्ट आकार के फोटो और मांग के अनुसार सी.ए.रिपोर्ट संलग्न करना आवश्यक है । उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति वर्ग के हितग्राहियों को बैंक द्वारा वितरित/शेष ऋण पर नियमित रूप से ऋण भुगतान करने पर निर्धारित समय व राशि की शर्त पर 5 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से ब्याज अनुदान अधिकतम 7 वर्षों तक दिया जायेगा और राज्य शासन द्वारा गारंटी फीस दी जायेगी । आवेदक आवेदन पत्र से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिये कार्यालयीन समय प्रात: 10 से शाम 6 बजे के बीच कलेक्टर कार्यालय परिसर स्थित कार्यपालन अधिकारी जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित कार्यालय में अथवा दूरभाष क्रमांक-07162-244661 पर संपर्क कर सकते हैं ।
सहायक परियोजना समन्वयक और बी.आर.सी.सी.के रिक्त पदों पर प्रतिनियुक्तिके लिये आयोजित परीक्षा की मेरिट सूची पर दावे/आपत्ति आमंत्रित
छिन्दवाड़ा/23 अगस्त 2022/ जिला शिक्षा केन्द्र के जिला परियोजना समन्वयक ने बताया कि जिला शिक्षा केन्द्र द्वारा सहायक परियोजना समन्वयक और बी.आर.सी.सी.के रिक्त पदों पर प्रतिनियुक्ति के लिये आयोजित परीक्षा की मेरिट सूची कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा कर दी गई है। इस मेरिट सूची के विरूध्द अभ्यर्थी आगामी 28 अगस्त तक कार्यालयीन समय पर दावा/आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं । क्रमांक/214/2364/22

