नर्मदापुरम में मेहरा समाज महासंघ की जिला कार्यकारिणी राष्ट्रीय अध्यक्ष की मौजूदगी में हुई गठित
![]() |
उग्र प्रभा समाचार नर्मदापुरम- आज दिनांक 21/8 /2022 को मेहरा समाज महासंघ जिलानर्मदा पुरम की बैठक इटारसी के रेस्ट हाउस में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आरके मेहरा जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक का मुख्य उद्देश्यनर्मदापुरम जिले की तहसीलों में मेहरा समाज महासंघ के पदाधिकारियों का गठन कर मेहरा समाज महासंघ का विस्तार करना था ,इस विषय पर कार्य करते हुए सर्वप्रथम सभी सामाजिक बंधुओं का अध्यक्ष महोदय ने परिचय प्राप्त किया, उसके उपरांत निर्वाचन की प्रक्रिया में भाग लेते हुए सर्वसम्मति से तहसीलों के पदाधिकारियों का चयन किया गया जिसमें सर्वप्रथम इटारसी के तहसील अध्यक्ष पद हेतु श्री कमल कांत जी बड़गोती
का नाम सर्वसम्मति से पारित किया गया तथा वही सचिव पद हेतु श्री प्रदीप सगोरिया जी का नाम सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया ।उसी प्रकार नर्मदापुरम तहसील के पद हेतु अध्यक्ष पद हेतु श्री भरत मेहरा जी का नाम सर्वसम्मति से पारित किया गया और सचिव पद हेतु श्री कमलेश गढ़वाल जी का नाम मनोनीत किया गया ।उसी प्रकार बाबई तहसील में अध्यक्ष पद हेतु श्री राजेंद्र मेहरा जी का नाम मनोनीत किया गया वहीं सचिव पद हेतु श्री अशर्फी लाल जी का नाम मनोनीत किया गया । केसला ब्लाक में भी समिति का गठन किया गया जहां ब्लॉक अध्यक्ष हेतु श्री बृजेंद्र नागा जी का नाम सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया वहीं सचिव पद हेतु श्री लखन पठारिया जी का नाम भी मनोनीत किया गया उपरोक्त सभी पदों पर सामाजिक बंधुओं की सर्वसम्मति प्राप्त की गई निर्वाचन की प्रक्रिया के उपरांत मेहरा महासंघ के जिला अध्यक्ष महोदय श्री राम निवारियाजी द्वारा सभी नवीन पदाधिकारियों को शुभकामना देते हुए अपने दायित्वों के निर्वहन करने हेतु उत्साहित और प्रोत्साहित किया गया बैठक में अन्यवक्ताओं ने भी अपनी बात रखी ,सभी वक्ताओं के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय श्री आरके मेहरा जी ने अपना आशीर्वाद भाषण प्रस्तुत कर सभी लोगों के सामने अपनी परिकल्पना ओं को व्यक्त करते हुए मूर्त रूप देने हेतु अपनी बात रखी
।श्री अशोक रोहले राष्ट्रीय उपाध्यक्ष,श्री विजय कुमार सगोरिया जी ,श्री मान सिंह मेहरा जी ,श्री के पी मेहरा जी ने भी अपने विचार रखते हुए सामाजिक बंधुओं को एकता में कार्य करते हुए समाज के विकास के उत्थान हेतु अपने विचार रखें कार्यक्रम का संचालन मेहरा महा संघ के जिला महासचिव श्री गणेश उपरारिया जी द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन श्री जगदीश जुनानिया जी द्वारा किया गया ।कार्यक्रम में सामाजिक बंधुओं ने अपनी उपस्थिति प्रदान की जिसमें क्रमशाह श्री अशोक रोहले जी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री विजय सागोरिया जी जिला कोषाध्यक्ष श्री के पी मेहरा जी वरिष्ठ मेहरा महासंघ के वटवृक्ष ,श्री जगदीश जुनानिया जी ,श्री गणेशउपरारिया जी महासचिव जिला महासंघ श्री रोहित नागेजी कार्यकारी अध्यक्ष जिला महासंघ ,श्री सौरभ मेहरा जी श्री कमलकांत बड़गोती जी नवीन पदाधिकारी अध्यक्ष तहसील इटारसी ,श्री दीपक पवार जी राष्ट्रीय पदाधिकारी श्री मान सिंह मेहरा जी संभागीय अध्यक्ष अजाक्स ,श्री अजय कुमार मेहरा जी अध्यक्ष सांस्कृतिक प्रकोष्ठ ,श्री नरेश मेहरा जी श्री अजय मेहरा जी श्री हेमंत बड़गोतीजी ,श्री उत्कर्ष नागे जी, श्री स्पर्श नागेश जी श्री प्रदीप सगोरिया जी ,श्री राकेशसगोरिया जी ,श्री सूरज सिंह मेहरा जी श्री बबलू मेहरा जी ,श्री इंद्रेश मेहरा जी तथा श्री ओमप्रकाश गढ़वाल जी ने उपस्थित होकर अपनी सहभागिता में अपना अमूल्य योगदान प्रदान किया ।