भारी बारिश की बीच ढहा गरीब महिला का खपरैल मकान
मोनु ठाकुर उग्र प्रभा समाचार पौनार - विगत महीनों से आस पास के क्षेत्रों में हो रही भारी बारिश से जहा जन जीवन प्रभावित हुआ है वही ग्राम पौनार के बस स्टैंड क्षेत्र में मंगलवार की सुबह एक मकान अतिवृष्टि की भेंट चढ़ गया।पीड़िता श्रीमती मुंतो पिता हब्बू अंसारी ने बताया कि मकान में लाखों रुपय का सामान रखा था जो बर्बाद हो गया। पीड़िता ने प्रशासन से क्षतिग्रस्त मकान का मुआवजा देने एवम प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने की गुहार लगाई है ।