Breaking Posts

6/trending/recent

Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Gadgets

नोनिया करबल में भुजरिया पर्व हर्ष उल्लास पूर्वक मनाया गया

  नोनिया करबल मैं भुजलिया पर्व हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया       


देवेंद्र वर्मा रिपोर्ट छिन्दवाडा उग्र प्रभा समाचार - आल्हा भुजलिया टीम का उत्साह गेड़ी नृत्य रहा आकर्षण का केंद्र छिंदवाड़ा आपसी सद्भाव भाईचारा और कौमी एकता का प्रतीक भुजरिया पर्व परंपरा अनुसार विगत 75 वर्षों से नोनिया करबल क्षेत्र में मनाया जाता रहा है इसी परंपरा को कायम रखते हुए भुजलिया उत्सव समिति नोनिया करबल के तत्वाधान में भुजलिया पर्व हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया जिसमें 3 टीम पुरानी बस्ती से सेला गेड़ी नृत्य ढोल बाजे महुआ टोला से डीजे भुजलिया टीम का उत्साह वर्धन एवं बड़ा नोनिया बस्ती आरटीओ ऑफिस के पीछे से सैला नृत्य और भुजलिया टीम रही आकर्षण का केंद्र 


और बोदरी नदी घाट पर 6:00 बजे तीनों टीम एक साथ एकत्रित होकर भुजलिया विसर्जन किया और तोरण तोड़ा इसके पश्चात सेला गेड़ी नृत्य का हुआ रंगारंग कार्यक्रम अतिथियों के समक्ष और संरक्षक मंडल गरिमामय उपस्थिति में अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष एडवोकेट संजय कुमार पुन्हार नगर पालिक निगम महापौर विक्रम अहाके मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह नगर पालिक निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनू मांगो पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र मिगलानी ,किरण चौधरी प्रहलाद कुसरे डॉक्टर नरेंद्र श्रीवास सुरेश कपाले एकलव्य यहके प्रबल सक्सेना देवराव राउत देवराव कपाले दिनकर  आरपुरे पुरुषोत्तम भार्गव राकेश नागेश पंडित गणेश प्रसाद चौबे महादेव भाउ सातपुते श्रीमती रेखा मंडराह वंदना नागवंशी पूजा चंद्रवंशी अध्यक्ष राजीव तिवारी उपाध्यक्ष शंकरराव हिवसे चंद्र कुमार बटके राजेश गोहिया की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ अतिथियों का स्वागत समिति द्वारा शाल एवं श्रीफल देकर किया गया और सभी टीमों को पुरस्कार वितरण किया गया मंच संचालन एवं आभार प्रदर्शन एडवोकेट देवेंद्र वर्मा सचिव भुजलिया उत्सव समिति नोनिया करबल द्वारा किया गया

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom