सीताराम डेहरिया बने मेहरा समाज महासंघ राजनीतिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष
उग्र प्रभा समाचार - मेहरा समाज महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आर के मेहरा की अनुशंसा पर केन्द्रीय कार्यकारिणी की सहमति सें राष्ट्रीय महासचिव सुभाष डेहरिया डेहरिया के द्रारा श्री सीताराम डेहरिया पुर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छिंदवाड़ा हर्रई विकासखंड के बिछुआ निवासी को मेहरा समाज महासंघ, राजनीतिक प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। महासंघ का उद्देश्य है संघ सें जुडे सभी वर्गो के जन प्रतिनिधियों, नेता एंव राजनीति में रूझान रखने बाले समाजिक बंधुओ को एक मंच पर लाकर प्रशिक्षित करना एंव समाज के व्यक्तियों को छोटे से लेकर बडे चुनाव में सहभागिता दर्ज कराकर उन्हें चुनाव जिताना। नये नेताओं को राजनीतिक से जोडना।केन्द्रीय एवं प्रांतीय जिला कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों के द्रारा शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी गई
महासंध सभी क्षेत्रों में प्रकोष्ठ गठन करके सौफ रहा है नए जिम्मेदारी कृषि प्रकोष्ठ सें राधेलाल डेहरिया राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त
उग्र प्रभा समाचार अमरवाड़ामेहरा समाज महासंघ की केन्द्रीय कार्यकारिणी का मकसद है मेहरा समाज के सभी वर्ग ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों पर निवासरत है। जो अधिकतर किसान तबके सें लोग आते हैं। कृषि को भारत देश की रीढं की हड्डी कहा गया है। कृषि को बढावा देकर किसानों की आय को दुगना करने एवं फसल उत्पादन में वृद्धि करने के लिए समाजिक बंधुओ को प्रेरित किया जायेगा। चौपाल पर चर्चा करके किसान भाइयों के साथ बैठकर समाजिक चर्चा एवं अपना मुख्य व्यावसाय कृषि को मजबूत करने के लिए मेहरा समाज महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर के मेहरा एवं केंद्रीय कार्यकारिणी की अनुशंसा कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री एस आर डेहरिया की सहमति पर महासचिव सुभाष डेहरिया द्रारा कृषि प्रकोष्ठ का गठन करके श्री राधेलाल डेहरिया पूर्व मंडी अध्यक्ष, अमरवाड़ा क्षेत्र के पेटदेवरी निवासी को कृषि प्रकोष्ठ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। एवं सभी पदाधिकारियों के द्रारा शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी गई।