ग्राम पंचायत पटनिया गौशाला निरीक्षण में पंहुचे अमरवाड़ा नवागत सीईओ श्री मेहरा
अमरवाड़ा उग्र प्रभा - ग्राम पंचायत पटनिया जनपद अमरवाड़ा मे संचालित गौ शाला का निरीक्षण नये सीईओ एवं AEअमरवाड़ा द्वारा संयुक्त रुप से निरीक्षण किया गया बंद मवेशियों को खुले मैदान मे घास चरने के लिए छुडवाया गया मवेशियों की समुचित देखभाल के लिए गौशाला संचालक समूह को निर्देशित भी किया गया।पशुओं की उत्तम पान चारा घास एवं साफ सफाई की उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए। पशुओं के बीमार होने पर तत्काल पशु चिकित्सक को सूचना देकर उपचार कराने की हिदायत दी गई।